कुल पेज दृश्य

13 फ़रवरी 2016

फरवरी के सप्ताह में 1.64 लाख टन चावल का हुआ निर्यात


आर एस राणा
नई दिल्ली। देष से फरवरी महीने के सप्ताह में 1,64,672 टन चावल का निर्यात हुआ है। इसमें बासमती चावल की हिस्सेदारी जहां 36.49 फीसदी थी वहीं गैर-बासमती चावल की हिस्सेदारी 63.50 फीसदी रही।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार फरवरी महीने के पहले सप्ताह में देष से 60,096 टन बासमती चावल का निर्यात हुआ तथा इस दौरान 1,04,575 टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ। बासमती चावल का निर्यात मुख्यतः साउदी अरब, यूएई और ईरान को हुआ।
दिल्ली की नरेला मंडी में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला के भाव 3,900 रुपये, रॉ के भाव 4,700 रुपये और स्टीम के 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मंडी में षरबती चावल के सेला का भाव 3,400 रुपये, परमल सेला का 2,400 रुपये और पीआर 11 गोल्डन सेला का भाव 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंडी में पूसा 1,121 बासमती धान का भाव 2,075 रुपये और पूसा-1,509 बासमती धान का भाव 1,700 रुपये तथा सुगंधाा धान का भाव 1,550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: