कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2015

अमेरिका में दरें बढ़ीं, कमोडिटी बाजार पर दबाव


फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद कमोडिटी मार्केट पर दबाव देखा जा रहा है। अमेरिका में दरें बढ़ने के बाद कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 37.25 डॉलर पर आ गया है जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 35.5 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी गिरकर 2,360 रुपये के करीब आ गया है। दरें बढ़ने के अलावा अमेरिका में इंवेंट्री में भारी बढ़त से भी कच्चा तेल फिसला है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 48 लाख बैरल बढ़ा है। हालांकि, नैचुरल गैस के दाम बढ़े हैं। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 121.3 रुपये पर पहुंच गया है।
फेड के दरें बढ़ाने के बाद सोने पर भी दबाव पड़ा है। घरेलू बाजार में सोना करीब 1 फीसदी गिर गया है और इसका भाव 25,230 रुपये पर आ गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कॉमैक्स पर सोना करीब 1 फीसदी गिरकर 1,070 डॉलर के नीचे आ गया है। फेड के फैसले के बाद डॉलर में मजबूती है जिसका असर सोने पर दिख रहा है। सोने के मुकाबले चांदी पर ज्यादा दबाव है। एमसीएक्स पर चांदी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 34,000 रुपये के नीचे आ गई है।बेस मेटल्स में आज चौतरफा दबाव देखा जा रहा है। अमेरिका में दरें बढ़ने का असर साफ तौर पर मेटल्स पर दिख रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 99.15 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 308.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 1.2 फीसदी गिरकर 580 रुपये पर नजर आ रहा है। लेड में 0.75 फीसदी की कमजोरी है और इसका भाव 110.1 रुपये पर आ गया है। जिंक 0.6 फीसदी लुढ़ककर 100 रुपये पर कारोबार कर रहा है।कपास खली में आज तेजी का रुझान देखा जा रहा है। अच्छी मांग के कारण कीमतों में 1 फीसदी की तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर कपास खली का भाव 1,900 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि सोयाबीन की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। खराब ग्लोबल संकेतों और निर्यात में गिरावट से सोयाबीन पर दबाव है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.15 फीसदी गिरकर 3,600 रुपये के नीचे आ गया है।कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद ग्वार सीड और ग्वार गम में आज खासी तेजी देखी जा रही है। फूड इंडस्ट्री की मांग से ग्वार सीड और ग्वार गम में बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा निचले स्तरों पर खरीदारी से ग्वार की कीमतों को सपोर्ट मिला है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ 3,250 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार गम 3 फीसदी बढ़कर 6,060 रुपये पर नजर आ रहा है। (Moneycantorlhindi)

कोई टिप्पणी नहीं: