कुल पेज दृश्य

02 दिसंबर 2015

बिकवाली कम आने से दलहन की कीमतों में फिर तेजी


रबी में दलहन की बुवाई बढ़कर 99.91 लाख हैक्टेयर में हुई
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट लगाने के साथ ही, आयातित और स्टॉकिस्टों से जब्ती दालों की बिकवाली से भी दलहन की कीमतों में गिरावट नहीं आ पा रही है। घरेलू बाजार में दालों की कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले कम है जिससे इसकी कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि जनवरी तक दालों की कीमतों में तेजी का ही रुख बना रह सकता है।
स्टॉकिस्टों की खरीद बढ़ने से बुधवार को दालों की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई। महाराष्ट्र की लातूर मंडी में चना की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 5,075 रुपये, मूंग की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 7,800 रुपये और अरहर की कीमतों में 500 रुपये की तेजी आकर भाव 12,200 से 12,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
उत्तर प्रदेष की कानपुर मंडी में चना की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 5,550 रुपये, मसूर की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर भाव 6,400 रुपये और अरहर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 9,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मध्य प्रदेष की इंदौर मंडी में चना के भाव में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 4,900 रुपये, मसूर की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 6,175 रुपये हो गए। अरहर के भाव मंडी में 12,000 रुपये तथा उड़द के 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
दिल्ली में चना के भाव 5,375 रुपये, मूंग के भाव 7,800 रुपये, मूसर 5,250 रुपये और अरहर के भाव 10,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंबई में आयातित चना के भाव 5,125 रुपये, उड़द एफएक्यू 11,200 रुपये, लेमन अरहर के भाव 11,700 रुपये, मसूर के भाव 5,650 से 5,800 रुपये और कनाड़ की पीली मटर के भाव 2,425 रुपये प्रति क्विंटल रहे। लेमन अरहर के भाव मध्य दिसंबर षिपमेंट के 1,480 से 1,500 डॉलर और जनवरी-फरवरी षिपमेंट के 1,430 से 1,450 डॉलर प्रति टन चल रहे हैं।
दलहल की उंची कीमतों का असर इसकी बुवाई पर देखा जा रहा है। चालू रबी में दलहन की बुवाई बढ़कर 99.91 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान आविध में इनकी बुवाई 97.94 लाख हैक्टेयर में हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई बढ़कर 65.14 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक चना की बुवाई 64.58 लाख हैक्टेयर में हुई थी।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: