कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2015

दलहन की बुवाई बढ़ी लेकिन तिलहनों की पिछड़ी


गेहूं की बुवाई 259 लाख हैक्टेयर के पार, मोटे अनाजों की बुवाई बढ़ी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में दलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुवाई में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन तिलहनों के साथ ही गेहूं की बुवाई पिछले साल की तुलना में घटी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार रबी दलहन की बुवाई बढ़कर 125.95 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि तिलहन की बुवाई अभी तक केवल 69.64 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है। रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई अभी तक 259.37 लाख हैक्टेयर में हुई है।
अगस्त-सितंबर महीने में हुई कम बारिष का असर चालू रबी में फसलों की बुवाई पर साफ देखा जा रहा हैं। गेहूं की बुवाई चालू रबी में अभी तक केवल 259.37 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 279.60 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से रबी धान की रोपाई अभी तक केवल 12.17 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 13.62 लाख हैक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी।
चालू रबी में कुल फसलों की बुवाई अभी तक केवल 520.07 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक देषभर में 540.17 लाख हैक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी थी। चालू रबी में दलहन की बुवाई 125.95 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई 124.77 लाख हैक्टेयर में हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई बढ़कर 80.44 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 77.61 लाख हैक्टेयर में चना की बुवाई हुई थी।
तिलहनों की बुवाई घटकर चालू रबी में अभी तक केवल 69.64 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 74.35 लाख हैक्टेयर में तिलहनों की बुवाई हो चुकी थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई केवल 59.75 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 64 लाख हैक्टेयर में इसकी बुवाई हो चुकी थी।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 52.94 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई 47.83 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। मोटे अनाजों में जौ की बुवाई 6.55 लाख हैक्टेयर में, मक्का की बुवाई 10.11 लाख हैक्टेयर में और ज्वार की बुवाई 35.61 लाख हैक्टेयर में हुई है।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: