कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2015

सोना 25000 रु के नीचे, क्या करें


साल 2015 का आज अंतिम कारोबारी दिन है और इस साल के दौरान जहां नॉन एग्री कमोडिटी में भारी गिरावट दर्ज हुई है, वहीं कई एग्री कमोडिटी में जोरदार तेजी आई है। इस साल कच्चे तेल में करीब 50 फीसदी की भारी गिरावट आई है। कॉपर करीब 25 फीसदी टूट गया है और सोने और चांदी में भी करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के लिए ये लगातार तीसरा गिरावट भरा साल रहा है।
वहीं एग्री कमोडिटी में इस साल चीनी में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। चना समेत दूसरी दालें भी काफी महंगी हो चुकी है। ये जानना जरूरी हो गया है कि अगला साल यानि 2016 में कमोडिटी बाजार की तस्वीर कैसी रहेगी।फिलहाल घरेलू बाजार में सोने का दाम 25,000 रुपये के नीचे लुढ़क गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,965 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है और इसका दाम 33,440 रुपये पर नजर आ रहा है।घरेलू बाजार में कच्चे तेल की चाल सुस्त नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2,440 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि नैचुरल गैस में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 3.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 152.9 रुपये पर पहुंच गया है।बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। निकेल को छोड़ बाकी मेटल में कमजोरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर निकेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 584.1 रुपये के स्तर पर कारोबार है, जबकि एल्युमिनियम में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है और इसका भाव 101.8 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 317.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.3 फीसदी गिरकर 118.8 रुपये पर नजर आ रहा है। जिंक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और ये 108 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वायदा में एग्री कमोडिटी में चीनी की शुरुआती तेजी गायब हो गई है। एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.1 फीसदी गिरकर 3,190 रुपये के आसपास नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में चीनी का भाव 3,200 रुपये के ऊपर पहुंच गया था। धनिया में भी गिरावट बढ़ गई है। वायदा में धनिया का दाम 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। दरअसल पैदावार बढ़ने के अनुमान से धनिया में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर धनिया करीब 4.5 फीसदी गिरकर 7,150 रुपये के नीचे आ गया है।वहीं सस्ते क्रूड से ग्वार का एक्सपोर्ट घट गया है। वायदा में ग्वार गम में 1.5 फीसदी से ज्यादा और ग्वार सीड में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम का भाव 6,500 रुपये के नीचे आ गया है, जबकि ग्वार सीड 3,320 रुपये के नीचे फिसल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: