कुल पेज दृश्य

22 सितंबर 2015

दलहन, तिलहन और खाद्य तेलों पर स्टॉक लिमिट की अवधि एक साल के लिए बढ़ी


आर एस राणा
नई दिल्ली। कीमतों पर अंकुष लगाने के लिए केंद्र सरकार ने दलहन, तिलहन के साथ ही खाद्य तेलों पर स्टॉक लिमिट की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्ष में हुई केबिनेट की बैठक में दलहन, तिलहन और खाद्य तेलों पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 30 सितंबर 2106 कर दिया है। पिछले साल दलहन और खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण सरकार ने आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत स्टॉक लिमिट लगा दी थी।
केबिनेट की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री रविषंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि दलहन, खाद्य तेल तथा तिलहन की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने स्टॉक लिमिट की अवधि को एक साल बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य सरकारे स्टॉक लिमिट के तहत जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है इससे इन वस्तुओं की उपलब्धता बाजार में बनी रहेगी।
सरकार ने दलहन और प्याज की उंची कीमतों पर अंकुष लगाने के लिए इनका आयात किया जा रहा है। प्याज और आयातित अरहर की पहली खेप चालू सप्ताह में पहुंचने की उम्मीद है। केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से 5,000 टन अरहर और 5,000 उड़द का आयात कर रही है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: