कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2015

खरीफ में दलहन, तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुवाई बढ़ी


धान की रोपाई पिछले साल से ज्यादा हुई
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में दलहन के साथ ही तिलहन और मोटे अनाजों की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ फसलों की बुवाई बढ़कर 847.40 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 808.40 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है।
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में बढ़कर 277.89 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान  अवधि में इसकी रोपाई्र 265.90 लाख हैक्टेयर में हुई थी। इसी तरह से दलहन की बुवाई चालू सीजन में बढ़कर 92.64 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 81.24 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। हालांकि खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई में थोड़ी कम आई है। अरहर की बुवाई अभी तक 29.82 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 30.24 लाख हैक्टेयर मेें बुवाई हुई थी। उड़द की बुवाई अभी तक 23.56 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 20.19 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंग की बुवाई पिछले साल के 17.71 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 21.24 लाख हैक्टेयर में हुई है।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 158.62 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 141.43 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। बाजरा की बुवाई अभी तक 63.16 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 52.25 लाख हैक्टेयर में हुई थी। इसी तरह से मक्का की बुवाई 70.36 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 66.69 लाख हैक्टयेर में बुवाई हुई थी।
तिलहनों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 157.43 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 152.31 लाख हैक्टेयर में तिलहनों की बुवाई हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोेयाबीन की बुवाई 110.71 लाख हैक्टेयर में  हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 104.02 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई पिछले साल से पिछड़ी है। चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई 31.06 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक  लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 32.36 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में 47.36 लाख हैक्टेयर मेें और कपास की बुवाई्र 105.68 लाख हैक्टेयर में हुई है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: