कुल पेज दृश्य

04 जून 2015

धनिया में स्टॉकिस्टों की सक्रियता से तेजी जारी रहने की आषंका


चालू फसल सीजन में पैदावार 3.14 लाख टन होने का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में धनिया की पैदावार तो पिछले साल के लगभग बराबर ही हुई है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से कीमतों में तेजी बनी हुई है। उत्पादक मंडियों में नई फसल की आवक षुरु होने से लेकर अभी तक धनिया की कीमतों में करीब 4,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक की तेजी आ चुकी है। कोटा मंडी में गुरुवार को बादामी क्वालिटी के धनिया का भाव बढ़कर 9,800 से 10,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
धनिया कारोबारी षिव कुमार जैन ने बताया कि चालू सीजन में धनिया की फसल को बेमौसम बारिष और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है जिसकी वजह से बढ़िया क्वालिटी के धनिया में मांग बराबर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घरेलू मसाला निर्माताओं के साथ ही निर्यातकों की मांग को देखते हुए धनिया की मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। कोटा मंडी में ईगल धनिया का भाव बढ़कर 10,000 से 10,500 रुपये और स्कूटर धनिया का भाव 10,700 से 11,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। मंडी में धनिया की आवक घटकर 3,500 बोरी (एक बोरी-40 किलो) की रह गई।
धनिया के थोक कारोबारी राजीव जैन ने बताया कि धनिया की पैदावार तो पिछले साल के लगभग बराबर ही हुई है लेकिन धनिया में स्टॉकिस्ट हावी होने के कारण कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम से फसल की क्वालिटी तो प्रभावित हुई है लेकिन उत्पादन में कमी नहीं आई है। इस समय धनियां में निर्यातकों की मांग से भी तेजी को बल मिल रहा है तथा जिस तरह से स्टॉकिस्टों की खरीद बनी हुई है और आवक पहले की तुलना में घटी है, ऐसे में मौजूदा कीमतों में और भी तेजी आने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में देष में 3.14 लाख टन धनिया की पैदावार होने का अनुमान है जोकि 2013-14 के लगभग बराबर ही है। फसल सीजन 2012-13 में देष में 5.24 लाख टन धनिया का उत्पादन हुआ था।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2014-15 के पहले 9 महीनों में धनिया का निर्यात 34,000 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 33,881 टन का हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में धनिया के भाव 1.98 डॉलर प्रति किलो हैं जबकि पिछले साल इस समय भाव 2.16 डॉलर प्रति किलो थे।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: