कुल पेज दृश्य

09 मई 2015

चीनी


केंद्र सरकार द्वारा चीनी के आयात पर शुल्क को 25 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने के साथ ही एथनॉल मिश्रण पर एक्साईज डयूटी समाप्त कर देने से चीनी की कीमतों में तेजी तो आई थी लेकिन मिलों की बिकवाली बढ़ने से तेजी स्थिर नहीं रह पाई। चार मई को दिल्ली में चीनी के थोक भाव 2,750 रुपये प्रति क्विंटल थे जबकि 7 मई को भाव बढ़कर 2,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। देश में चालू पेराई सीजन में अभी तक 263 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि देश में चीनी की सालाना खपत 225 से 230 लाख टन की होती है। ऐसे में चीनी की सालाना खपत के मुकाबले उपलब्धता ज्यादा होने के कारण ही चीनी की कीमतों में तेजी स्थिर नहीं रह पाई। शनिवार को दिल्ली के थोक बाजार में चीनी के दाम घटकर 2,750 रुपये प्रति क्विंटल ही रह गए। उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव इस दौरान 2,550-2,675 रुपये से घटकर 2,500-2,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। महाराष्ट्र में चीनी के भाव 2,300-2,400 रुपये से घटकर 2,250-2,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कर्नाटक में चीनी के भाव इस दौरान 2,275-2,325 रुपये से घटकर 2,225-2,275 रुपये प्रति क्विंटल रह गए

कोई टिप्पणी नहीं: