कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2015

निर्यात मांग अच्छी रहने से लालमिर्च की कीमतों में तेजी की संभावना


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में लालमिर्च की पैदावार तो करीब पिछले साल के बराबर ही होने का अनुमान है लेकिन निर्यात मांग अच्छी रहने से कीमतों में तेजी की ही संभावना है। गुंटूर मंडी में तेजा क्वालिटी की लालमिर्च का भाव 7,700 से 8,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। मंडी में दैनिक आवक डेढ़ लाख बोरी से ज्यादा की हो रही है लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही दैनिक आवक कम हो जायेगी।
लालमिर्च के निर्यातक अषोक दत्तानी ने बताया कि लालमिर्च में इस समय खाड़ी देषों की आयात मांग अच्छी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में लालमिर्च की पैदावार 1.25 करोड़ बोरी (एक बोरी-45 किलो) से ज्यादा होने का अनुमान है। इस समय उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक का दबाव बना हुआ है लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, लालमिर्च की दैनिक आवक कम हो जायेगी। नए वित्त वर्श्र में लालमिर्च के निर्यात में और बढ़ोतरी होने का अनुुमान है।
लालमिर्च के थोक कारोबारी विनय बूबना ने बताया कि गुंटूर मंडी में इस समय लालमिर्च की दैनिक आवक करीब डेढ़ लाख बोरियों की हो रही है तथा खमम मंडी में करीब 30,000 बोरी की आवक होे रही है। चालू सीजन में अभी तक करीब 60 से 65 लाख बोरी का लालमिर्च का स्टॉक हो चुका है। चालू महीने के आखिर मेें उत्पादक मंडियों में लालमिर्च की दैनिक आवक कम हो जायेगी। जिससे भाव में तेजी की ही संभावना है। गुंटूर मंडी में 334 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 7,200 से 7,700 रूपये और तेजा क्वालिटी के 7,700 से 8,200 रूपये प्रति क्विंटल रहे। खमम मंडी में तेजा क्वालिटी के भाव 7,500 से 8,200 रुपये और फटकी क्वालिटी के 4,500 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल है।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 की पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान लालमिर्च के निर्यात में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 247,000 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 236,681 टन का निर्यात हुआ था। विष्व बाजार में लालमिर्च का भाव 2.87 डॉलर प्रति किलो चल रहा है। मसाला बोर्ड ने वित वर्श 2014-15 में तीन लाख टन लालमिर्च के निर्यात का लक्ष्य तय किया है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: