कुल पेज दृश्य

21 अप्रैल 2015

केस्टर सीड की पैदावार में 2 फीसदी कटौती का अनुमान

आर एस राणा 
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन में केस्टर सीड का उत्पादन अनुमान 2 फीसदी घटकर 12.76 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पहले इसके उत्पादन का अनुमान 12.95 लाख टन का था। साल्वेंट एक्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मार्च-अप्रैल महीने में प्रतिकूल मौसम से फसल को नुकसान हुआ है, इसलिए पैदावार घटने का अनुमान है।
उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक बढ़कर एक लाख बोरी (एक बोरी-75 किलो) से ज्यादा की हो गई है जबकि केस्टर तेल में निर्यात मांग कमजोर है। ऐसे में केस्टर सीड की मौजूदा कीमतों में गिरावट आने की आशंका है। मंगवार को उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड के भाव 3,400 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
एसईए के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान केस्टर तेल का निर्यात घटकर 4 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.36 लाख टन का हुआ था। केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,210 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं।
केस्टर सीड खली में भी निर्यात मांग कमजोर बनी हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में केस्टर खली का निर्यात घटकर 4.58 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष में 5.33 लाख टन का हुआ था। केस्टर खली में निर्यात मांग कमजोर होने के कारण ही भारतीय बंदरगाह पर केस्टर खली का भाव घटकर 105 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि दिसंबर 2014 में इसका भाव 136 डॉलर प्रति टन था। .......आर एस राणा   

कोई टिप्पणी नहीं: