कुल पेज दृश्य

16 मार्च 2015

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में क्या करें

कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। पिछले हफ्ते क्रूड में करीब 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 2.5 फीसदी फिसलकर 2800 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड का भाव 46.8 डॉलर के नीचे आ गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है।

कॉमैक्स पर सोना 1160 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है, जबकि चांदी 1.5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 15.7 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ 25900 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 35800 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में सुस्ती का माहौल है और जिंक को छोड़ सभी मेटल्स में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर जिंक करीब 0.5 फीसदी उछलकर 127.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 375 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। निकेल 0.25 फीसदी गिरकर 890 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम और लेड की चाल एकदम सपाट है। ....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: