कुल पेज दृश्य

16 मार्च 2015

एफएमसी ने मांगा स्पष्टीकरण

जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग ने एमसीएक्स के बालासुब्रमण्यन वेंकटरामन को एमडी और सीईओ नियुक्त करने के प्रस्ताव पर पिछले सप्ताह स्पष्टीकरण मांगे थे। एक्सचेंज ने एक माह पहले बालासुब्रमण्यन को एमडी चुनने की घोषणा की थी और उनका नाम मंजूरी के लिए नियामक के पास भेजा था। हालांकि एफएमसी ने एक्सचेंज से और जानकारियां मांगी हैं। एक्सचेंज ने पूछा है कि क्या नियुक्ति आयोग द्वारा 11 जून 2014 को राष्ट्रीय जिंस एक्सचेंजों के प्रबंधन के संबंध में जारी दिशानिर्देशों के खंड 5.6 के मुताबिक की गई है।
इस खंड में एक्सचेंज का एमडी नियुक्त किए जाने में अपनाई वाली पद्धति का ब्योरा दिया गया है। इस प्रक्रिया में आवेदन  आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी करना आदि शामिल हैं। वेंकटरामन की नियुक्ति एक्सचेंज द्वारा नियुक्त नियुक्ति एजेंसी ने की थी। सूत्रों ने कहा कि नियामक ने यह जानकारी मांगी है कि क्या नियुक्ति एजेंसी ने नियुक्ति में उसके दिशानिर्देशों का पालन किया है। वेंकटरामन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में चीफ बिज़नेस ऑफिसर हैं। एमडी की नियुक्ति बहुत अहम है, क्योंकि एक्सचेंज करीब 10 महीनों से बिना एमडी के चल रहा है। पिछले एमडी ने महज 4 महीने के अंदर ही त्यागपत्र देकर कंपनी छोड़ दी थी। जिंस बाजार में विश्वास बहाली के लिए लागू किए गए विभिन्न नियामकीय उपायों से एमसीएक्स के कारोबार में बढ़ोतरी होने लगी है।....(BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: