कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2015

मूंगफली दाने के निर्यात में भारी बढ़ोतरी के बावजूद कीमतों में गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्श 2014-15 के पहले नो महीनों (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 39.03 फीसदी की तेजी आई है लेकिन इसके बावजूद भी चालू महीने में मूंगफली तेल की कीमतों में 35 से 40 रूपये प्रति 10 किलो का मंदा आया है।
श्री राज मोती इंडस्ट्ीज के प्रबंधक समीर षाह ने बताया कि चालू सीजन में मूंगफली दाने के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है जबकि इस समय प्रमुख उत्पादक राज्यों गुजरात और राजस्थान में मूंगफली की आवक भी कम हो गई है लेकिन आयातित तेलों की कीमतें नीचे होने के कारण मूंगफली तेल के भाव में भी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि राजकोट मंडी में चालू महीने के षुरू में मूंगफली तेल का भाव 1,020-1,025 रूपये प्रति 10 किलो था जबकि षुक्रवार को इसका भाव घटकर 980-990 रूपये प्रति 10 किलो रह गया।
वणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 के पहले नो महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 39.03 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल 3,274.80 करोड़ रूपये मूल्य का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में मूंगफली दाने का निर्यात 2,355.40 करोड़ रूपये का हुआ था। एपिडा के अनुसार चालू वित वर्श की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान मात्रा के हिसाब से 2.61 लाख टन मूंगफली दाने का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 1.89 लाख टन का निर्यात हुआ था।
मूंगफली के थोक कारोबारी दयालाल ने बताया कि गुजरात और राजस्थान की उत्पादक मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक घटकर 18 से 20 हजार बोरियों की रह गई है लेकिन तेलों में में मांग कम होने के कारण प्लांटों की मांग कमजोर है। उत्पादक मंडियों में मूंगफली के भाव 4,450 से 4,500 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में मूंगफली का मुख्य उत्पादन आंध्रप्रदेष में होता है तथा वहां नई फसल की आवक षुरू हो गई है। भाव पहले ही नीचे बने हुए हैं ऐसे में तेलों में मांग बढ़ने पर मौजूदा कीमतों में सुधार आने का अनुमान है।
कृशि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार मूंगफली की पैदावार 74.7 लाख टन होने का अनुमान है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: