कुल पेज दृश्य

25 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल में क्या करें

घरेलू बाजार में कच्चे तेल  की कीमतों में गिरावट है। एमसीएक्स पर क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी गिर गया है। रुपये में मजबूती से घरेलू कीमतों पर दबाव है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। ब्रेंट के दाम 59 डॉलर के करीब हैं। वहीं घरेलू बाजार में नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

सोने की कीमतों में तेजी आई है। कॉमैक्स पर सोने के दाम 0.75 फीसदी बढ़े हैं जबकि घरेलू बाजार में 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है और ये 26215 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने में देरी के अनुमान से डॉलर में कमजोरी आई है, जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। दरअसल कल के भाषण में फेड चेयरमैन जेनेट एलेन ने कहा है कि फिलहाल अगले कुछ बैठकों तक ब्याज दरों पर फैसला लेना मुश्किल है। चांदी का दाम भी करीब 1.5 फीसदी बढ़ गया है।

एग्री कमोडिटीज में जीरे में तेज गिरावट है। आवक बढ़ने से जीरा 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है। धनिया में भी बिकवाली हावी है। इसके दाम 1 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। लेकिन हल्दी में तेजी का रुझान है। मांग बेहतर होने से हल्दी के दाम 1.5 फीसदी बढ़े हैं। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का फरवरी वायदा सपाट होकर 14940 के आसपास नजर आ रहा है। जबकि एनसीडीईएक्स पर कपास खली का मार्च वायदा 0.25 फीसदी बढ़कर 1515 के करीब नजर आ रहा है।

कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 26,300, स्टॉपलॉस - 26,599 और लक्ष्य - 25,790

नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 180, स्टॉपलॉस - 175 और लक्ष्य - 190

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

कॉटन एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 14800, स्टॉपलॉस - 14500 और लक्ष्य - 15150

कपास खली एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 1500, स्टॉपलॉस -1460 और लक्ष्य - 1545..... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: