कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2015

एमएसपी पर 300.59 लाख टन गेहूं खरीदेगी केंद्र सरकार


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर 300.59 लाख टन गेहूं की खरीद करेगी जोकि पिछले साल के 280.23 लाख टन से ज्यादा है।
खाद्य सचिव (भारत सरकार) की अध्यक्षता में गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में पहली अप्रैल से षुरू होने वाले रबी विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का लक्ष्य पिछले साल हुई खरीद से 20.36 लाख टन ज्यादा रखा है। पिछले रबी विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 280.23 लाख टन गेहूं की खरीद की है। हालांकि खरीद का लक्ष्य पिछले विपणन सीजन में भी 300 लाख टन का ही था।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के खाद्य सचिवों के साथ हुई बैठक में रबी विपणन सीजन 2015-16 के लिए गेहूं की खरीद का लक्ष्य 300.59 लाख टन रखा गया है। पंजाब से चालू रबी विपणन में 120 लाख टन, हरियाणा से 70 लाख टन, मध्य प्रदेष से 60 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 30 लाख टन और राजस्थान से 18 लाख टन की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने बताया कि रबी विपणन सीजन 2014-15 में एमएसपी पर 280.23 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी। इसमें सबसे ज्यादा योगदान पंजाब 116.41 लाख टन, मध्य प्रदेष 70.94 लाख टन, हरियाणा 64.95 लाख टन और राजस्थान 21.59 लाख टन का था। सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेष से गत विपणन सीजन में 6.28 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेष और राजस्थान की राज्य सरकारों ने पिछले साल किसानों को गेहूं की खरीद पर बोनस अलग से दिया था जबकि नए रबी विपणन सीजन के लिए अभी तक किसी भी राज्यों ने बोनस देने की घोशणा नहीं की है। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 के लिए गेहूं का एमएसपी 1,450 रूपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में गेहूं का एमएसपी 1,400 रूपये प्रति क्विंटल था।
कृशि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुवाई में पिछले साल की तुलना में कमी आई है। चालू रबी में 305.9 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल 315.5 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। फसल वर्श 2013-14 में देष में 959.1 लाख टन गेहूं की पैदावार हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: