कुल पेज दृश्य

09 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोने पर दबाव, क्या करें

एचएसबीसी ने 2015 के लिए सोने पर अपना अनुमान बढ़ा दिया है। एचएसबीसी के मुताबिक इस साल सोने का औसत भाव 1234 डॉलर रह सकता है। इससे पहले इस साल के लिए 1175 डॉलर का अनुमान था। एचएसबीसी ने 2015 के लिए सोने में 1120 डॉलर से 1305 डॉलर का ट्रेडिग रेंज का भी अनुमान जारी किया है।

इस बीच घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 26800 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.1 फीसदी टूटकर 36900 रुपये पर आ गई है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। रुपया एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। 1 डॉलर की कीमत 63.40 रुपये के नीचे आ गई है। गौर करने वाली बात ये है कि डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद रुपया लगातार मजबूत हो रहा है।

कच्चे तेल में आज तेजी आई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 3080 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। इस बीच नैचुरल गैस में भी जोरदार तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रूड के फंडामेंटल में अभी कोई बदलाव नहीं आया है, इसके बावजूद नैचुरल गैस में तेजी कितनी टिकाऊ है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 187 रुपये पर पहुंच गया है।

बेस मेटल्स में दबाव नजर आ रहा है। कॉपर 385 रुपये के नीचे का स्तर छू चुका है। निकेल में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 965 रुपये के नीचे आ गया है।

खाने के तेलों में आज तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 467.5 रुपये पर आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल करीब 0.5 फीसदी गिरकर 670 रुपये के आसपास है। दरअसल रुपये में मजबूती से खाने के तेलों पर दबाव है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड पाम तेल का दाम पिछले 6 महीने की उंचाई पर है।

एमसीएक्स पर सरसों की चाल सपाट है और इसका भाव 4100 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि सोयाबीन में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 3340 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 26650, स्टॉपलॉस - 26550 और लक्ष्य - 26850

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 36400, स्टॉपलॉस - 36200 और लक्ष्य - 37200

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 385, स्टॉपलॉस - 388 और लक्ष्य - 380

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8900, स्टॉपलॉस - 9000 और लक्ष्य - 8700

सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 4090, स्टॉपलॉस - 4110 और लक्ष्य - 4050

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3360, स्टॉपलॉस - 3380 और लक्ष्य - 3320 (commoditycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: