कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार: सोने चांदी पर दबाव

रुपये में आई मजबूती से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर सोने का दाम गिर गया है। एमसीएक्स पर गोल्ड मिनी फरवरी वायदा 1.25 फीसदी गिरकर 26830 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में करीब 2 फीसदी की तेज गिरावट आई है। दरअसल मांग में भी कमी देखी जा रही है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग जहां 705 टन के नीचे है वहीं दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट करीब 75 फीसदी गिर गया है।

एमसीएक्स पर लेड को छोड़कर सभी बेस मेटल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम में 0.4 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 385 रुपये के करीब पहुंच गया है। निकेल में 1.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 970 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत 62.60 रुपये के पास आ गई है। गौर करने वाली बात ये है कि डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद रुपया खुद को संभालने में कामयाब है। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को जोरदार सपोर्ट मिला है। इंडियन क्रूड ऑयल बास्केट पिछले 6 साल में पहली बार 50 डॉलर के नीचे आया है। साथ ही दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट में भी करीब 75 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में सोना और कच्चे तेल के इंपोर्ट बिल में कमी की संभावना जताई जा रही है। जिससे रुपए को सपोर्ट मिला है।

एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड फरवरी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 4745 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि चने का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी चढ़कर 3485 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह

गोल्ड मिनी एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 26710, स्टॉपलॉस - 26510 और लक्ष्य - 27110

निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 960, स्टॉपलॉस - 940 और लक्ष्य - 1010

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4780-4790, स्टॉपलॉस - 4850 और लक्ष्य - 4680-4670

चना एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 3470-3480, स्टॉपलॉस - 3540 और लक्ष्य - 3380-3370

कोई टिप्पणी नहीं: