कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः क्रूड में गिरावट बढ़ी

अमेरिका ने फिर से कच्चे तेल का एक्सपोर्ट शुरु करने का फैसला किया है। करीब 40 सालों से क्रूड पर एक्सपोर्ट पर रोक के बाद 2014 के अंत में अमेरिकी सरकार ने इसे दोबारा खोलने का फैसला किया गया है। इस फैसले के बाद कल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट आई थी। हालांकि घरेलू बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी है। ऐसे में एमसीएक्स पर क्रूड को सपोर्ट है। लेकिन पिछले एक साल के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में करीब 45 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 0.77 फीसदी चढ़कर 3395 रुपये यानी 3400 रुपये के करीब पहुंच गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल की गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार में सोने की चाल बिल्कुल सुस्त है। चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। पिछला साल सोने के लिए लगातार तीसरा गिरावट भरा साल रहा है। इस साल अमेरिका में ब्याज दरों पर बाजार की नजर है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा का भाव मामूली तेजी के साथ 26709 रुपये पर है और चांदी मार्च वायदा 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 36141 रुपये पर है। नैचुरल गैस में जनवरी वायदा 2.02 फीसदी की तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में काफी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कॉपर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 400 रुपये के नीचे है। जबकि निकेल जनवरी वायदा में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 965.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। एल्यूमीनियम और लेड में 0.17 फीसदी की कमजोरी है और जिंक में 0.22 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है।

चने का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट जारी रहेगी। कल इसकी मियाद खत्म हो रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने सस्ते इंपोर्ट को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है। ऐसे में चने की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। दरअसल इस साल चने की बुआई में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भी चने की पैदावार कम होने का अनुमान है। पिछले साल के दौरान चने में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। एनसीडीईएक्स पर चने का जनवरी वायदा का दाम 1.13 फीसदी गिरकर 3510 रुपये पर आ गया है।

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेलः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3400 रुपये लक्ष्य 3330 रुपये स्टॉपलॉस 3440 रुपये

नैचुरल गैसः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 182 रुपये लक्ष्य 192 रुपये स्टॉपलॉस 180 रुपये

सोनाः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 26650 रुपये लक्ष्य 26850 रुपये स्टॉपलॉस 26500 रुपये

चांदीः एमसीएक्स (मार्च वायदा) खरीदें 36060 रुपये लक्ष्य 36800 रुपये स्टॉपलॉस 35700 रुपये

एल्यूमीनियमः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 116.20 रुपये लक्ष्य 117.80 रुपये स्टॉपलॉस 115.60 रुपये

लेडः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 117.20 रुपये लक्ष्य 119 रुपये स्टॉपलॉस 116.60 रुपये (Hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: