कुल पेज दृश्य

14 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में क्या करें

वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में कटौती के बाद बेस मेटल्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम पिछले 5.5 साल के निचले स्तर पर फिसल गया है। ऐसे में एमसीएक्स पर कॉपर करीब 6 और निकेल में 2.5 फीसदी की भारी गिरावट आई है। जिंक, लेड और एल्युमीनियम भी दबाव में है।

एमसीएक्स पर कॉपर का भाव 345 रुपये और निकेल का भाव 885 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम 1.5 फीसदी गिरकर 109.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 110 रुपये पर आ गया है। वहीं जिंक 2.3 फीसदी लुढ़कर 126 रुपये पर आ गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम पिछले 6 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 46 डॉलर और ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के नीचे आ गया है। पहले से ही मंदी की चपेट में चल रहे कच्चे तेल में गिरावट इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में कटौती कर दी है। इसका असर घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर भी पड़ा है।

वहीं एग्री कमोडिटी में चने में भी आज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। साथ ही वायदा में गेहूं का दाम भी 2 फीसदी लुढ़क गया है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं का दाम 1660 रुपये के नीचे आ गया है।

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 448, स्टॉपलॉस - 453 और लक्ष्य - 435

निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 890, स्टॉपलॉस - 906 और लक्ष्य - 865 (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: