कुल पेज दृश्य

19 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार: आज क्या बनाएं रणनीति

पिछले हफ्ते 4 महीने का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1275 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते सोने में करीब 5 फीसदी की जोरदार तेजी आई थी। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग भी बढ़कर फिर से 730 टन के पार चली गई है। ग्लोबल ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका से सोने को काफी सपोर्ट मिला है। वहीं कच्चे तेल में भी आज दबाव दिख रहा है। ब्रेंट का दाम फिर से 50 डॉलर के नीचे आ गया है। नायमैक्स क्रूड 49 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है। हालांकि आज डॉलर के मुकाबले रुपए में शानदार मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 61 रुपये 60 पैसे के आसपास आ गई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी चढ़कर 3045 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 3 फीसदी से ज्यादा घटकर 185 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी में सुस्ती नजर आ रही है। सोना सपाट होकर 27670 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी गिरकर 38890 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में भी कमजोरी बनी हुई है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 112 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.45 फीसदी गिरकर 360 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। निकेल में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और ये 900 रुपये के करीब आ गया है। लेड में भी 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.35 फीसदी घटकर 130 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोया ऑयल का फरवरी वायदा सपाट होकर 655 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चना का फऱवरी वायदा 0.45 फीसदी गिरकर 3425 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

आईआईएफएल की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 27500, स्टॉपलॉस - 27300 और लक्ष्य - 27850

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 3010, स्टॉपलॉस - 3070 और लक्ष्य - 2920

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोया ऑयल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 657-658, स्टॉपलॉस - 662 और लक्ष्य - 651/650

चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 3410-3420, स्टॉपलॉस - 3450 और लक्ष्य - 3335/3330 (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: