कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार: आज क्या बनाएं रणनीति

कच्चे तेल में फिर से गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम जहां 48 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं ब्रेंट का दाम भी 50 डॉलर के नीचे है। अमेरिका के खराब आंकड़ों से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है और आज इसमें करीब 1.5 फीसदी की तेज गिरावट आई है और ये 5.5 साल के नए निचले स्तर पर फिसल गया है। हालांकि सोने में तेजी आई है और कॉमैक्स पर सोने का दाम पिछले एक महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इसमें 1225 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी में भी तेजी का रुख है और इसमें 16.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ गई है और ये पिछले 1 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी गिरकर 2970 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.3 फीसदी टूटकर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोने और चांदी में मजबूती नजर आ रही है। सोना 0.5 फीसदी चढ़कर 26945 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.6 फीसदी मजबूत होकर 37070 रुपये के करीब दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो सारे बेस मेटल्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमीनियम 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.3 फीसदी गिरकर 380 रुपये के करीब नजर आ रहा है। निकेल में 0.14 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 945 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि लेड 0.35 फीसदी कमजोर होकर 115 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.3 फीसदी घटकर 135 रुपये के नीचे दिख रहा है। 

आईआईएफएल की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 2980, स्टॉपलॉस - 3030 और लक्ष्य - 2900

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 36850, स्टॉपलॉस - 36550 और लक्ष्य - 37300

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 15080-15100, स्टॉपलॉस - 15230 और लक्ष्य - 14850/14800

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4760-4770, स्टॉपलॉस - 4820 और लक्ष्य - 4690/4670 (hindimoanycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: