कुल पेज दृश्य

31 जनवरी 2015

US corn prices move lower; Regional arrivals keep maize prices in check in India; Bihar arrivals slated for last week of March

Corn on CBOT lost about 4% at the close of this week. The export numbers remain good and by Feb end, US farmers will also decide on the planting intentions. Mar down 4.29% to $145.66 per Mt; may down 4.25% to $148.97/MT and Jul down 4.12%to $151.96/MT. This has also resulted in FOB prices being adjusted lower and US Gulf FOB is indicated at $178/Mt for Feb, down to $174/MT in April. FOB (PNW)  indicated at $189/MT in Feb and up $2/mT for April delivery to $191/MT. US corn remains the cheapest corn in the world market today and Indian corn cannot cannot complete at this point, unless prices drop.
Regional arrivals, specially in Karnataka continue and prices are in check. Current average Karnataka price is Rs.11175/MT and the Spot price at Davangere is quoted at Rs.11400/MT. This would make Indian corn price sat $212-215/MT (FOB). Deliveries in Andhra Pradesh, Telangana and Maharashtra have dried keeping prices over Rs.12500/MT in all these states. While Bihar is expected to produce a good crop, trade suggests a crop 5% lower than last year in Bihar and also in West Bengal as farmers have shifted to Wheat in some areas. Arrivals are expected in third week of Mar 2015 and temperature is just right for the crop to produce good grains.
International cues have put pressure on Indian corn futures which were down, Feb down 3.32%to Rs.11660/MT; Mar down 3.08%to Rs.11950/MT; Apr down 6.24% to Rs.10960/MT and May down 7.92%to Rs.11050/MT.
In the protein market, DDGS prices were also down and indicated at $269/MT (Feb), down to $259/MT (Apr) (US Gulf). FOB prices for PNW were indicated at $262/MT (Feb), and $259/MT (Apr).
Freight rates continue to decline  and the benchmark US Gulf-japan freight was indicated at $28/MT. Similarly PNW-Japan freight indicate at $16/MT. US Gulf-China at $26/MT; PNW-China at $15/MT and Argentine-Brazil to China was indicated at $21.5/MT (Minimum) to a high of $28/MT......Amit Sachdev

India Expected To Produce 26 MT Of Sugar This Year: ISMA



ISMA raised its Indian sugar production estimate from 25-25.5 million tons to 26 million tons for this MY 2014-15 (Oct, 1- Sep, 30). The revision has been primarily made after evaluating a higher sugar production in west Maharashtra and south Karnataka till date.

30 जनवरी 2015

चालू रबी में दलहन और तिलहनों की बुवाई घटी


नई दिल्ली। चालू रबी में दलहन के साथ ही तिलहनों की बुवाई में भी कमी आई है। मानूसनी वर्शा देरी से होने के कारण खरीफ फलसों की कटाई में देरी हुई थी जिसकी वजह से चालू रबी में दलहन और तिलहनी फसलों की बुवाई पर असर पड़ा है।
कृशि मंत्रालय के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि रबी फसलों की बुवाई अब लगभग पूरी हो चुकी है तथा इसमें और बढ़ोतरी की अब संभावना नहीं है। चालू रबी में दलहनी फसलों की बुवाई 138.6 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 154.4 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चने की बुवाई चालू रबी में 83.9 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 99.2 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
रबी तिलहनों की बुवाई भी चालू सीजन में अभी तक 79.3 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई अभी तक 88.5 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई में सबसे ज्यादा कमी प्रमुख उत्पादक राजस्थान में आई है।
गेहूं की बुवाई चालू रबी में 305.9 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 315.2 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी थी। मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में 56.7 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई 60 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। मोटे अनाजों में बुवाई में सबसे ज्यादा कमी ज्वार में महाराश्ट् में आई है। …आर एस राणा

कपास निर्यात में 69 फीसदी की गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। अक्टूबर से षुरू हुए चालू फसल सीजन में कपास के निर्यात में 69 फीसदी की कमी आई है। विष्व बाजार में दाम कम होने के कारण चालू सीजन में अभी तक केवल 20 लाख गांठ (एक गांठ-170) कपास का निर्यात हुआ है।
कॉटन एसोएिषन ऑफ इंडिया (सीएआई) के अध्यक्ष ने बताया कि चीन की आयात मांग कम होने से विष्व बाजार में कॉटन की कीमतें नीचे बनी हुई है। चालू सीजन में अभी तक देष से केवल 20 लाख गांठ कपास का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले सीजन में इस समय तक 65 लाख गांठ कपास का निर्यात हो चुका था। उन्होंने बताया कि चीन की आयात मांग बढ़ने के बाद ही विष्व बाजार में कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को विष्व बाजार में कॉटन का दाम 59.57 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के मुकाबले विष्व बाजार में कॉटन की कीमतों में थोड़ा सुधार आया है।
कपास के थोक कारोबारी संजीव गुप्ता ने बताया कि कॉटन कारर्पोरेषन ऑफ इंडिया (सीसीआई) कपास की बिक्री मंडियों के दाम से उपर भाव पर कर रही है इसलिए घरेलू बाजार में कपास की कीमतों में ज्यादा मंदा नहीं आयेगा। इस समय उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवक डेढ़ से पौने दो लाख गांठों की हो रही है तथा सीसीआई की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद सीमित मात्रा में हो रही है। इसीलिए घरेलू बाजार में कपास की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अहमदाबाद में षुक्रवार का षंकर-6 किस्म की कपास का भाव 30,500 से 30,800 रूपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) पर स्थिर बना रहा।.........आर एस राणा

मौसम अनुकूल रहा तो मार्च तक सरसों में 400 रूपये घटने के आसार


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में सरसों की बुवाई में कमी जरूर आई है लेकिन पिछले दिनों उत्पादक राज्यों में हुई बारिष से सरसों की फसल को फायदा हुआ है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में इस समय मौसम फसल के अनुकूल बना हुआ है तथा खाद्य तेलों में मांग काफी कमजोर चल रही है। ऐसे में अगर नई फसल की आवक तक मौसम अनुकूल रहा तो मार्च महीने तक सरसों के दाम घटकर 3,400-3,500 रूपये प्रति क्विंटल रहने की संभावना है।
सरसों के थोक कारोबारी सुमेरचंद ने मार्किट टाईम्स को बताया कि पिछले दिनों हुई बारिष से सरसों की फसल को फायदा हुआ है। इस समय भी मौसम अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में चालू रबी में सरसों की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता बढ़ने की संभावना है। खाद्य तेलों में मांग कमजोर होने से इस समय सरसों में मंदे का रूख बना हुआ है। पिछले दस दिनों में सरसों की कीमतों में करीब 450-500 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। षुक्रवार को उत्पादक मंडियों में 42 फीसदी कंडीषन की सरसों के भाव घटकर 3,800 रूपये प्रति क्विंटल रह गए।
खाद्य तेलों के थोक कारोबारी आर डी गुप्ता ने बताया कि चालू रबी में सरसों की बुवाई में तो कमी आई है लेकिन आयातित खाद्य तेलों की कीमतें नीचे बनी हुई है। वैसे भी उत्पादक राज्यों में मौसम फसल के अनुकूल है तथा नई फसल तक मौसम अनुकूल रहा तो पैदावार पिछले साल से बहुत ज्यादा कम नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मार्च डिलीवरी के सौदे 3,400-3,500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं। दिल्ली के लारेंस रोड़ पर षुक्रवार को सरसों का भाव घटकर 3,850-3,875 रूपये प्रति क्विंटल रह गया। फसल सीजन 2014-15 के लिए केंद्र सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,100 रूपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है।
कृशि मंत्रालय के अनुसार वर्श 2013-14 में सरसों की पैदावार 79.60 लाख टन की हुई थी जबकि व्यापारियों का अनुमान है कि चालू रबी में पैदावार 75-76 लाख टन होने का अनुमान है। मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में सरसों की बुवाई 65.13 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 70.51 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। सरसों के प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान आौर मध्य प्रदेष में बुवाई में कमी आई है। राजस्थान में अभी तक 26.40 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 30.50 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी थी। मध्य प्रदेष में 6.63 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 8.14 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।...........आर एस राणा

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में क्या करें

बेस मेटल्स की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 334.5 रुपये पर आ गया है। वहीं निकेल 0.5 फीसदी गिरकर 920 रुपये के करीब आ गया है। एल्युमिनियम में 0.25 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

चीन में घटती ग्रोथ की रफ्तार से मेटल्स की डिमांड में कमजोरी बनी हुई है जबकि सप्लाई बाजार में ज्यादा है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 2015 में घटकर 7 फीसदी के आसपास रहने के आसार हैं जो 11 साल में सबसे कम है। अमेरिका के रोजगार आंकड़े बेहतर आए हैं लेकिन मेटल्स को इन आंकड़ों से सपोर्ट नहीं मिला है।

अमेरिका में नौकरियों के अच्छे आंकड़ों के बाद क्रूड में गिरावट थमी है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेट क्रूड भी कल 50 डॉलर के करीब पहुंचा था। अमेरिका में बेरोजगारी 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा चीन की मांग से भी कच्चे तेल को सपोर्ट मिल रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 2775 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 168 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोने की कीमतों में कल की तेज गिरावट के बाद आज सुधार आया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने को सपोर्ट है। अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों से कल सोने में काफी गिरावट आई थी। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद जनवरी में सोना करीब 6 फीसदी बढ़ा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की चाल सपाट है।

चने की कीमतों में आज तेजी का रुझान देखा जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर चना वायदा 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। उत्पादन में कमी की आशंका से चने को मजबूती मिल रही है। चने के अलावा सोयाबीन में भी करीब 1 फीसदी की तेजी है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 336, स्टॉपलॉस - 340 और लक्ष्य - 330

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2800, स्टॉपलॉस - 2850 और लक्ष्य - 2720

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37100, स्टॉपलॉस - 36800 और लक्ष्य - 37800

नैचुरल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 170, स्टॉपलॉस - 173 और लक्ष्य - 165

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8300, स्टॉपलॉस - 8400 और लक्ष्य - 8000

सोया तेल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 612, स्टॉपलॉस - 614 और लक्ष्य - 608 (hindimoneycantorl.com)

Mentha Oil Trades Lowert Due To Weak Export Demand



Mentha oil demand in national and international markets remain weak at this point of time and higher availability of stock continues to weigh on market fundamental.Mentha oil in cash market is ruling  in the range of Rs 800 to 850 per kg  at various trading hubs like Rampur,Chandausi,Sambhal and Barabanki at this point of time  and it is unlikely to move up due to lack of export demand.DMO in Chandausi is ruling Rs 705 to Rs710 and may stay steady at this level in the first week of February.Mentha Flakes is ruling Rs 900 to Rs 910 in Chandausi.

Chana, Tur and Urad Feb./March/Oct. Indicative Cnf Prices at Mumbai



Australian chana cnf quotes hovers at $ 565 per ton for February shipment and $570-580 per ton for February and March shipment. The forward contract for Oct-Nov 2015 shipment is traded at $ 550-560 per ton. No major changes at import price front in the near term.
 
Myanmar tur cnf quotes hovers at $840 per ton for February shipment and $855-860per ton for March and April shipment.
 
Myanmar urad cnf quotes hovers at $910 per ton for February shipment and $870-880per ton for March and April shipment.

Indonesia Keeps CPO Export Tax Unchanged - Ministry



Indonesia set its crude palm oil export tax for February at zero, unchanged from January - Trade ministry. No explanation was provided for the decision, but previously the ministry has said the tax was set at zero because benchmark palm oil prices were low

29 जनवरी 2015

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने की कवायद षुरू



एपिडा अधिकारियों संग निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल जायेगा ईरान
आर एस राणा
नई दिल्ली। देष से बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है। ईरान से भारत से बासमती चावल के आयात पर लगी रोक को हटवाने के लिए सरकार के साथ ही उद्योग भी सक्रिय हो गया है। इसीलिए कृशि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के वरिश्ठ अधिकारियों के संग बासमती चावल के निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल 31 जनवरी को ईरान जा रहा है।
एआईआरईए के अध्यक्ष एम पी जिंदल ने मार्किट टाइम्स को बताया कि वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों संग निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल 31 जनवरी को ईरान जा रहा है। वहां आयातकों के साथ ही ईरान के उच्चाधिकारियों संग एक और दो फरवरी को बैठक होगी। बैठक में हम ईरान के अधिकारियों से बासमती चावल के आयात पर लगी रोक को हटाने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में बासमती चावल के निर्यातकों के साथ ही एपीडा के वरिश्ठ अधिकारी व सांईटिस्ट भी ईरान जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ईरान ने भारत से बासमती चावल के आयात पर तो प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ईरान के कुछ आयातकों ने आयात के लिए परमिट ले रखा है। इस समय ईरान के वहीं आयातक देष से बासमती चावल का आयात कर रहे हैं जिन्होंने परमिट ले रखा है। यही कारण है कि चालू वित वर्श 2014-15 में ईरान को बासमती चावल का निर्यात सीमित मात्रा में ही हुआ है।
एपीडा के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 के अप्रैल से 15 नवंबर-2014 तक निर्यात में 7 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 21.92 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 23.61 लाख टन का निर्यात हुआ था। वित वर्श 2013-14 में देष से 37.50 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब अप्रैल से नवंबर के दौरान बासमती चावल का निर्यात 17,891.99 करोड़ रूपये का हुआ है।.....आर एस राणा

diffrenet mandi agri commodity prices 29th jan. 2015

TMC
TMC:NZMBD:ARI:4000RATE7600ERODE:ARI:3000BHAB:7800SELAM:8000NANDED:SELECT:8000/8500POWDER:7000/7500EXTRA:POWDER:7500/8000NX:APR8188+46MAY8258+36
WHEAT GUJRAT
RAJKOT:WHEAT:1700/1750UPER:1800/2000MILL:1650/75SURAT:1750/2200VADODRA:1700/2200AHMEDABAD:1700/2200JAWAR:1600/2200B3200BAJRA:1325NX:FEB1676+5MAR1644+0
DELHI SUGAR
DELHI:SUGAR2900/2950MILL.WEST2725/75CENTRAL.UP2700/50EAST.UP2725/2800BIHAR2725/2775MAHARSTRA2450/2550 KTK2425/2500HARYANA2750/2800
.DUTYEXT :NX:MAR2739-10

KAPAS:WANI:3900BHOKAR3800ADILABAD:KAPAS3750CCI:4050DHEP:1350 SARKI:1450/1550BALES31000/300ARVI:KAPAS:3925/50SARKI:1575DHEP:1350BALES31000/300NX:FEB1410+3M1437+3

SOYA:KIRTI:SOLA3320LATR3310KUSH3320HING3320SF82.5CAKE22200
SYOIL645COT580WASH523SUPER550PALM528SYCRD600SF:Ref660
Exp602G.NUT850NX:SOY:F3319-18REF:F611.5-1.25


RAMGANJ CORIANDER
RAMGANJ:DHANIYA:BADAMI:8000/8500EAGLE:8500/9000SCOOTER:9500/9800ARI:1500NX:APR7745+10MAY7800+60JEERA:FEB14655-70MAR14915-115TMC:APR8206+64
BHATAPARA CHANA
DELHI.CHANA3450/75DAL:3900/4100MOONG:7900BHATAPARA:CHANA3250/3225KHESARI:2125BATRI.HARI:2275/2300MASOOR5400TUR4700
NX:FEB3370+30SOY:FEB3335-2
RICE NARELA
DELHI:DHAN:NARELA:1121:2700/2780:1509:2350/2400D.P:1900/2150SUGANDHA:1650SARBATI:1550PAPSI:1525PARMAL:1225BASMATI:3000/3100ARI:150000
SIRSA COTTON
SIRSA:NARMA:4100/4171RUEE:3200/3225 BINOLA:1900/2000KHAL:1635MOTI:
1735: OIL:5400 NX:KHAL:FEB:1412+5MAR1437+3APR1468+5 
MUZAFFAR NAGAR GUR
MUZF.NGR:GUR:KHURPA:960/975 LADDU:1020/1040 CHAKU:915/1020
SAKKAR.POWDER:1030/1050RASCUT:750/910 ARI:4000MAN:SUGAR:MANDI:2910NX:MAR2739-10M2844-14

 KANPUR CHANA
KANPUR:CHANA3600+75 DAL3900+25 MASOOR6300 BAREILLY6500-50 MALKA7250 PEASDESI:2725+50 DAL2800+50 URAD6175-25 DAL6450-125 TUR5700 DAL7725+25NX:FEB3359+19A3510+10
WHEAT DELHI
WHEAT:LAWRANCE:ROAD:1660/65MAIZE:DELI:1225HRY:1480+30BAJRA:
1200-10KHANNA:WHEAT:DELIVERY:1600ATTA:1800 SUZI:1950 MAIDA:1950
CHOKAR:1525 NX:FEB1670-1MAR1643-1

AMARVATI:TUR.NEW(5000B)5500SOLAPUR:TUR5611 CHANA:NEW3550BURMA:FOB:$:TUR833URAD:FAQ875SQ945MUNG:PEDI:1185MENTHA:OIL SAMBHAL:859CHANDAUSI:860TOTAL:ARI Drum250
WHEAT KOTA
KOTA:WHEAT4037:1600/1660P.D:1600/1700LOKWAN:1550/1650MILL:1560/1575ARI:2500KARNAL:1680S.G.NGR:BARLEY:1325 NX:FEB1668-3MAR1637-7
BARLEY:APR1230-1.5
JAIPUR RMSEED (SOY/MUST)
JAIPUR.RMSEED3960/65-20EXPLINE725-6JAIPUR735-7LINEKACHI:755-5
K.JAIPUR773-6KHAL.DELI:1825/30-10TOTAL.ARI:0.70NX:APR3315-13M3350-13
SOY:F3333-4REF:F612.9+0.15

SOYA:DHULIA:DISAN:3400 OM:3380 SANJAY:3370 MH:3350 N.BAR:3350 GANGKHED:MH:3300
NAND:SRIN:3315 AGRO:3320 KOHI:3320 SAISM:3300 SIDMRM:3315
COIMB:SHAKTI:3575 JALNA:BHAKTI:3310 GAURI:3330 KHAMGAO:DS:3225
AKOLA:DAYAL:3280 AMBK:3300

SOYABEAN INDORE MORNING(SOY/MUST)
SOY:MP.INDORE:3325/3350MANDI:3170/3250KOTA:3000/3260LATUR3290
DOC.KANDLA.X.INDORE28300KOTA:28000REF635/40SOLV620/22ARI:80000 NX:FEB3334-3APR3370+3
CHANA MAHARASTER
LATUR:CHANA:3500+50 ANNA:3800+150 VIJAY:3600+50 TUR.RED:5675+125
PINK:5525+150 No.63.5775+75 White:5850 SOY:3290NX:FEB3371+31APR3520+20
SOY:FEB3334-3
SOYABEAN:SEED/DOC MP
MP:SOYASEED:PLANT:PARKASH:3330RAMA.X.CARGIL3375MANDSOUR:3350
JAWARA3300DHANLAXMI:3325BAJRANG3230 PRESTIGE3325 GWALIOR:AGRO:
3350BETUL3400MHAKAKI:3375NXSOY:FEB3334-3A3370+3MANDIWATCH
MP:DOC:PLANT:PARKASH28300CARGIL28500MANDSOUR:27800JAWARA28000
MHAKAKI:28000DHANLAXMI:28000RAMA.X.BAJRANG:28300PRESTIGE28500GWALIOR:AGRO:28500
DELHI IMLI
DELHI:IMLI:JAGDALPUR2500/3000W/SEED4000/7000RANCHI:2000/2600KOLKATA2000/2700AMCHUR.KHAPTA7000/9000JAGDALPUR:10000/10500CHHINDWADA18000/23000NIZAMBAD21000/26000 
RICE KARNAL
HARYANA:DHAN:KARNAL:1121:2750:1509:2350D.P2100SUGANDHA:1620SARBATI:1600PARMAL:1300UP:ALIGARH:1509:2300DP2050SUGANDHA1600SARBATI:1550:1121:2700
INDORE CHANA
INDORE:CHANA.DESI:3000+50 KATEWALA3250+50 URAD6200-50 MOONG7900 MASRA5950 MASOOR5925 KABULI:4500/5000 BARIK2900+100 TUR:MAHA5500 NX:FEB3370+30APR3518+18
RMSEED ALWAR
RMSEED:ALWAR:3775:OILKACHI:775 EXP755 LINE745 KHAL(deli):1800 DOC:
ALWAR:15500 DOLLAR:260CH.DADRI.RM3500.OIL735KHAL:EX:1800 NX:APR3325-3MAY3360-3
BHATINDA COTTON
BHATINDA:COTTON:N.ZONE.ARI:12000NARMA:4100/4200RUEE:3300/3320BINOLA:1900KHAL:1775KACHI:1850SPLBRAND1900:OIL5600 NX:KHAL:FEB1414+7MAR1440+6
BOMBAY LEMON PULSES
MUMBAI:CHANA.AUS:3500/3600URAD5850LEMON5350MASOOR:CAN:5400/5550Y.PEAS.CAN2351GREEN3200/3300CNF:TUR:850URAD:FAQ:890SQ:960MUNG:PAKAKU:1100ANNA:1200 NX:FEB3375+35
MP WHEAT
WHEAT:RATLAM:1600LOKWAN:1600/1800SARBATI:2000/3000NAT.GOLD:1660KHANDWA:1575LOK:1700AGARWAL:NAYAN:VIKAS:1655DABRA:1550/1650NX:Feb1662-9N1635-9
BUNDI RICE
RAJASTHAN:BUNDI:DHAN:1121:2600RICE:4600SUGANDHA:1600RICE:3000JKPUSA2050RICE3600MP:DABRA:DHAN(1509):2100SUGANDHA:1500SARBATI:1450:1121:2600
S.G NAGAR COTTON
S.G.NAGAR:BINOLA1900KHAL:1750 KADI(QUL)1690MORVY:1720
HANUMAN:RUEE:LINE3275SG.NAGAR:LINE:3200DESI:RUEE:3325
NX:FEB1415+8MAR1441+7APR1468+5
NAGPUR CHANA
NAGPUR:CHANA:DESI:3350+25 CHAPA3450+25 DAL3900+50 GAURANI:5425
REDTUR:5650+50 PATK:7400+100 PEAS:2600+50 DAL2850+25 CHANDOLI:5400+50 SOY3200 NX:FEB3372+32A3517+17
DELHI CARDAMOM
DELHI:CARDAMOM 8MM1100.7MM930.6MM840AVG900/1000LAUNG DESI:1000 S.LANKA780 MEDAGASCAR850 INDONESIA880 JANJIRWAR920 MCX:FEB1057.00+1.41%MAR1130.00+1.03%
RAJASTHAN /ATTA
S.G.NAGAR:WHEAT:1610ATTA:1700MAIDA:1720SUZI:1800CHOKAR420BIKANER:VARDHMAM:WHEAT:1600ATTA:1760MAIDA:1750SUZI:1750CHOKAR:1370 NX:FEB1662-9MAR1635-9
RICE BRAN
UP:MIRZAPUR:DP:1275/1325 RICE2100 MANSURI:1300RICE2000 MOTA:1275/1300 RICE1950 RACHI:SITA:1250/1300 MOTA:1250 MANSURI:1275 

MP SOYA:DEWAS:LAXMI:3325 PREMR3350 PRSTGE:3325 DIVYJOTI:3280
KIRTI:3300 RAMA:3325 VPPY:3325 ADANI:3300
SITSHRI:3325 MAHAKALI:3300 PACHOR:KRISHNA:3250 SANWRIAAGRO:3325

MP SOYA:ITARSIOIL:3350 BETULOIL:3350 KHNDAWA:3350 INDOR:RUCHI:3330
PRAKSH:3330 INDIAN:3300
PRTMPR:AMBJA:3250 SHAHJPR:DHNLXM:3300 UJJAN:AVI:3325 JAVARA:AMBK:3320


RMSEED SALONI AGRA(SOY/MUST)
KLCE:FEB2180-41MAR2180-37RMSEED.SALONI.AGRA.X.BP.OILM3950-75 DELHI:LOWRANCE3835:OIL746KHAL:EX:1790DOC:KANDLA:16500NX:A3330+2M3363+0SOY:F3336-1REF:F614.15+1.4

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में क्या करें

कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव जारी है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 6 साल के निचले स्तर पर है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 44 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2750 रुपये पर आ गया है।

अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार 89 लाख बैरल बढ़ गया है। बाजार को उम्मीद थी कि भंडार 42 लाख बैरल बढ़ेगा। डॉलर में मजबूती से भी कच्चे तेल पर दबाव है। एफओएमसी ने इस साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं जिससे डॉलर में मजबूती आई है। हालांकि नैचुरल गैस में काफी बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 176.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इकोनॉमी में हो रहे सुधार के चलते इस साल ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं जिससे बुलियन मार्केट पर दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1280 डॉलर के करीब है। हालांकि, रुपये में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में सोना मामूली बढ़त दिखा रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 27780 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी के दाम 17.80 डॉलर के करीब हैं। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 0.75 फीसदी टूटकर 39200 रुपये के नीचे आ गई है।

बेस मेटल्स में दबाव देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है और इसका भाव 335.6 रुपये पर आ गया है। निकेल करीब 0.75 फीसदी गिरकर 910 रुपये के नीचे आ गया है। लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एल्युमिनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 113 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एफओएमसी के कमेंट के बाद मेटल्स की कीमतों पर दबाव है। एफओएमसी ने अमेरिका में रोजगार में बढ़ोतरी के मद्देनजर इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान में कटौती की आशंका से भी बाजार पर दबाव है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 2015 में घटकर 7 फीसदी के आसपास रहने के आसार हैं।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो हल्दी की कीमतों में आज बढ़त देखी जा रही है। हल्दी की नई फसल की आवक शुरू हो गई है लेकिन उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 1 फीसदी की उछाल के साथ 8230 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

वहीं जीरे में 1 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट है। नई फसल की आवक शुरू होने से जीरे पर दबाव है। लेकिन इस साल जीरे के उत्पादन में कमी की आशंका है। एनसीडीईएक्स पर जीरा 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 14500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एडेलवाइस फाइनेंशियल की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2760, स्टॉपलॉस - 2795 और लक्ष्य - 2700

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 177, स्टॉपलॉस - 174 और लक्ष्य - 182

निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 910, स्टॉपलॉस - 898 और लक्ष्य - 930

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 338, स्टॉपलॉस - 334 और लक्ष्य - 343

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27750, स्टॉपलॉस - 27950 और लक्ष्य - 27450

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 39250, स्टॉपलॉस - 39500 और लक्ष्य - 38900 (hindimoneycantrol.com)

कैबिनेट की बैठक, क्या हुए अहम फैसले

विदेशी निवेशकों के सेंटिमेंट सुधारने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने वोडाफोन ट्रांसफर प्राइसिंग केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का का फैसला किया है।

वोडाफोन ट्रांसफर प्राइसिंग मामला

सरकार ने साफ किया है कि वो वोडाफोन मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी। सरकार ने अटार्नी जनरल की उस सलाह को मान लिया है जिसमें उन्होंने ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देने की बात कही थी। हम आपको बता दें कि ये 7 साल पुराना मामला है जिसका विवाद कल खत्म होता नजर आया।

एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने ये भी कहा कि अगर शेल और केर्न इंडिया में भी वोडाफोन जैसी टैक्स अड़चनें हैं तो उनका निपटारा भी ऐसे ही करना चाहिए। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने वोडाफोन मामले में सीएनबीसी आवाज़ से खास बातचीत में कहा कि हर मामले को कोर्ट में घसीटने की वजह से सरकार के प्रति निगेटिव माहौल बन गया था लेकिन मोदी सरकार कानूनी मामलों को घटाना चाहती है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि वोडाफोन के मामले में हाईकोर्ट का फैसला बिल्कुल सही था इसीलिए सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट नहीं जाने का निर्णय लिया है।

इंटरनेशनल टैक्स एक्सपर्ट टीपी ओस्तवाल का मानना है कि कैबिनेट ने वोडाफोन मामले में सुप्रीम कोर्ट नहीं जाने का जो फैसला लिया है उससे इन्वेस्टर सेंटिमेंट में बहुत सुधार आएगा।

3जी स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राइस पर फैसला

कैबिनेट ने 3जी स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राइस पर भी फैसला ले लिया है। दरअसल, 3जी प्राइसिंग पर सफाई नहीं होने की वजह से ही टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद टेलीकॉम विभाग ने इसे एक हफ्ते टाला और नीलामी शुरू करने की तारीख 4 मार्च तय की गई। कैबिनेट की बैठक में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड का रिजर्व प्राइस 3705 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज तय किया गया है। सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी से करीब 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

3जी स्पेक्ट्रम प्राइसिंग पर सीओएआई के डायरेक्टर जनलर राजन मैथ्यूज ने निराशा जताई है। उनका कहना है कि ट्राई की सिफारिशें कहीं ज्यादा वाजिब थी। नई सिफारिशों से कंपनियों की लागत बढ़ेगी और लागत बढ़ने से कॉल और डेटा दरें बढ़नी तय हैं।

जानकारों का कहना है कि भले ही स्पेक्ट्रम की कीमत ऊंची रखी गई हो लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इसकी नीलामी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी और इसका असर ग्राहकों पर भी पड़ना तय है। यानि अगर कंपनियां महंगे भाव पर स्पेक्ट्रम खरीदेंगी तो वो ग्राहक से भी ऊंची कीमत वसूलेंगी।

केपीएमजी के टेलीकॉम एक्सपर्ट रोमल शेट्टी का कहना है कि स्पेक्ट्रम के लिए बड़े पैमाने पर बोलियां लगने के अनुमान के कारण टेलीकॉम कंपनियों के लिए 3जी स्पेक्ट्रम खरीदना महंगा पड़ेगा। लेकिन 3जी स्पेक्ट्रम की बिकवाली से सरकार को अच्छी खासी आय होगी। 900 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां काफी ज्यादा दिलचस्प और आक्रमक रहने का अनुमान है।

एचडीएफसी बैंक और ल्यूपिन के एफडीआई प्रस्ताव मंजूर

वहीं दूसरी ओर कैबिनेट ने एचडीएफसी बैंक और ल्यूपिन के एफडीआई प्रस्तावों को भी मंजूर कर लिया है। कैबिनेट ने एचडीएफसी बैंक को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने एचडीएफसी बैंक को 74 फीसदी विदेशी होल्डिंग को मंजूरी दे दी है। साथ ही एचडीएफसी बैंक को एनआरआई, एफआईआई और एफपीआई को 10000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि शेयर जारी करने के बाद भी विदेशी होल्डिंग 74 फीसदी से ज्यादा नहीं रखने की शर्त रखी गई है।

इसके साथ ही कैबिनेट ने ल्युपिन में एफआईआई निवेशकों के निवेश की सीमा 33 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है। इससे करीब 6000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने की उम्मीद है। (hindimoneycantorl.com)

ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री 16 फीसदी घटी

ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री 16 फीसदी घटी
आर एस राणा
नई दिल्ली। खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत चालू सीजन में गेहूं की बिक्री में 16 फीसदी की कमी आई है। अप्रैल से जनवरी के मध्य तक ओएमएसएस के तहत 32.1 लाख टन गेहूं की बिक्री ही हो पाई्र है। रोलर फ्लोर मिलों द्वारा अगले दो महीनों फरवरी-मार्च में और 17-18 लाख टन गेहूं खरीदने की संभावना है। अतः ओएमएसएस के तहत कुल 50 लाख टन गेहूं ही बिकने की संभावना है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिश्ठ अधिकारी ने मार्किट टाईम्स को बताया कि ओएमएसएस के तहत चालू सीजन में 32.10 लाख टन गेहूं की बिक्री ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 38.35 लाख टन गेहूं की बिक्री हो चुकी थी। जनवरी से बिक्री में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में 7.21 लाख टन गेहूं इस मद में बिका था जबकि जनवरी में 12.5 लाख टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है तथा एक निविदा आनी अभी बाकि है।
उन्होंने बताया कि फरवरी और मध्य मार्च तक ओएमएसएस में गेहूं का उठाव अच्छा रहने का अनुमान है। इस दौरान करीब 17-18 लाख टन गेहूं ओएमएसएस में और बिकने की उम्मीद है। इस तरह से कुल बिक्री करीब 50 लाख टन के आसपास ही होने का अनुमान है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने ओएमएसएस के तहत 100 लाख टन का आवंटन किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभी तक हुई बिक्री में सबसे ज्यादा भागीदारी मध्य प्रदेष की रही है। मध्य प्रदेष से 9.68 लाख टन गेहूं बिका है जबकि पंजाब से 4.96 लाख टन, हरियाणा से 3.25 लाख टन, दिल्ली से 3.01 लाख टन, कर्नाटक से 4.62 लाख टन, तमिलनाडु से 1.10 लाख टन और पष्चिमी बंगाल से 1.17 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई है।
केंद्रीय पूल में पहली जनवरी को गेहूं का 251.13 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ है जोकि तय मानकों बफ्र स्टॉक 138 लाख टन (बफर और रिजर्व को मिलाकर) से ज्यादा है। पहली अप्रैल से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) नए विपणन सीजन 2015-16 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद षुरू करेगी।
कृशि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में 305.6 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 313.6 लाख हैक्टेयर से कम है।...........आर एस राणा

diffrenet mandi agri commodity prices 29 jan. 2015

TILLI KANPUR
TILLI:KANPUR(bilticut):89/91GWALIOR:85/87AGRA:85DELHI:85:(99/1/1):90SORTEX:CLEANGUJ:101 HAULLD:EXPORT:113/120BENGAL:HAULLD:100 DALTONGANJ:71/72 GULBARGA80/85 

MORENA RMSEED(SOY/MUST)
MORENA:RM3875KACHI:765EXP745KHAL:1800DOC:16000GWALIOR:MANDI:3000KESRI.TIN:975ASHA:1075KHAL:1700JHULAVAN760CPO:425.40+0.0%NX:RM:A3327-1SOY:F3337+0REF:F614.05+1.3
RAIPUR CHANA
RAIPUR:CHANA3400DAL4300TUR5400PATKA7400MASUR5500CHHATI:6450KHESARI:2800MOONGMOGAR.x.URADGOTA7450/7550BIHAR:BARH:MASOOR6300KHESARI:2425NX:FEB3384+44A3524+24
JEERA & BADAAM
DELHI:JEERA:707:163MOR:157:505:150SHIVPUJARI:161GANESH:141POSTA.TURKI:352PEPPER:x.DALCHINI:182/92KALOGI:235MANGAJTARBUJ:165SUDAN:170AJWAINNIMACH:115/30NX:F14620-105
BANARAS SUGAR
BANARAS:SUGAR:MANKAPUR2750AKBARPUR2770BABNAM2750BALRAM2750CHILWARIYA.X.MOTI:2760MEJAPIR.X.UTOULA.X.KUNDARKI:X.NIGOE:N2730 GHAGRA2740KHALILABAD.x.NX:MAR2746-3MAY2848-10
UP WHEAT
WHEAT:VARANASI:1680-5RANCHI:1720DHANBAD:1700RANIGANJ:1730
RAMGARH:1700KOLKATA:1740KANPUR:1750REWARI:BARLEY:1400GURG:1575KANDLA:X.WHEAT:1600BAJRA:1180
CARDAMOM
CARDAMOM:KUMBLI:8MM:1080/1100BEST:1150.7MM:970/1000.6MM840/860AVG LOW830/880BEST910/1000ARI:130TON.KOCHI:GINGER165/190SAGAR175 MCX:FEB1061.40+1.83%MAR:1129.10+0.95%
BHATAPARA RICE
BHATAPARA:DUDHMALAI:N3500MAHAMAYA:1200POHA.MOTA2200PATLA2400HMT1800RICE3400MANSURI:1200RICE2150VISHNUBHOG2500RICE5000JAISHREE:2100RICE4100
JHANSI
JHANSI:CHANA:3100MATAR:2350MASOOR5300URAD5500MOONG7400 BAHRAICH:MASOOR7550CHHATI:9800MARUTI:9900ANGOOR9900KISAN10000DAL8000 NX:FEB3386+46APR3516+16
KUMBLI KIRANA
KERAL:PEPPER:UNGARBLES:59500 G.1:62500 BOLD:65500 WHITE:1000 LOUNG:
1025/1100 JAYFAL:340/400 W/OCHHILKA:550/600 JAVITRI:1000 BEST:1200 
BHARATPUR RMSEED
KLCE:FEB2179-42MAR2177-40BHARATPUR:RM:3750/3800ARI:1500KACHI:780
KHAL:EX:1900GUJ:DISA.RM3300CASTOR3800/3900KOLKATA:KACHI:855SOYREF630RICE:BRAN560 PALM485

agri commodity spot market prices 29 jan. 2015

29/1/2015                  
CHANA DELHI
NX:CHANA:FEB3350+10APR3518+18MAY3556+26RM:APR3311-17SOY:F3315-22
REF:610.20-2.55GOLD:F27749-10SL:M39236-242$:61.51
DELHI:CHANA:MP3200/3400RAJ3450ARI:25/30MOTOR.
JEERA/SOUNF/ESBGOL
JEERA:UNJHA:ARI:8000Bags.DEMND:5000BHAV:2650/2700BEST2700/2750SUPER2750/2800SOUNF.ARI:900Bags.BHAV:1700/1900BEST2000/2500:(20KG)METHI:55/6200NX:FEB14730+5       
GUNTUR:CHILLI
GUNTUR:CHILLI:334:7400/7800TEZA:7500/8000NO.341:7800/8200NO.5:7800/8000No.273:7500/8000ARI:40000KHAMMAM:TEJA7700ARI:12000NX:MAR8200+0APR8340+0
GUAR
JODHPUR:GUAR GUM:10300 SEED-:4100 SRI GANGA NAGAR:GUAR:4000 Total ari:30 HAJAR Bori   
MORNING MENTHA
MENTHA:OIL SAMBHAL:859CHANDAUSI:860 DATED:28JAN:TOTAL:ARI Drum200/250
POTATO

POTATO:DELHI AZADPUR MANDI ARI:120 RATE:up250/340

New Chana at Ahmednagar (Mah.)



At Ahmednagar (Mah.), 700 quintal of new chana reported and traded at higher quotes of Rs.3100/qtl.

क्रूड 6 साल के निचले स्तर पर

दरें ना बढ़ाने के फेड के फैसले के बाद नायमैक्स क्रूड 6 साल के निचले स्तर पर फिसल गए हैं। नायमैक्स पर भाव 45 डॉलर के नीचे हैं और ब्रैंट क्रूड भी 49 डॉलर के नीचे चला गया है।

फिलहाल ब्रैंट क्रूड 0.34 फीसदी की तेजी दिखा रहा है और 48.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 44.55 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। कॉमैक्स पर सोना 0.41 फीसदी टूटकर 1,281 पर आ गया है और चांदी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 18 डॉलर के नीचे आ गई है।

लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

कार्वी कॉमट्रेड के तपन त्रिवेदी की ट्रेडिंग टिप्स

कच्चा तेलः एमसीएक्स बेचें 2790 रुपये लक्ष्य 2700 रुपये स्टॉपलॉस 2840 रुपये

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

एफओएमसी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और फेड ने कम से कम जून तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत दिए है। एफओएमसी के फैसले के बाद सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है, कॉमेक्स पर सोना 1280 डॉलर के करीब है। कच्चा तेल भी करीब 4 फीसदी गिरकर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंचा था, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। नायमैक्स पर क्रूड करीब  44.5 डॉलर के नीचे का स्तर छू चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.70 फीसदी फिसलकर 2750 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 2.25 फीसदी बढ़कर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। सोना सपाट होकर 27760 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 39255 रुपये के नीचे दिख रही है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में कमजोरी दिख रही है। एल्युमीनियम 0.20 फीसदी गिरकर 112 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.70 फीसदी गिरकर 335 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल सपाट होकर 908 रुपये करीब नजर रहा है। जबकि लेड 0.5 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में भी 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा सपाट होकर 3325 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि गेहूं का फरवरी वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1676 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3360, स्टॉपलॉस - 3432 और लक्ष्य - 3275

गेहूं एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 1660, स्टॉपलॉस - 1640 और लक्ष्य - 1685

एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह

निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 905, स्टॉपलॉस - 890 और लक्ष्य - 935

लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 114, स्टॉपलॉस - 112.5 और लक्ष्य - 116.5 9 (hindimoneycantorl.com)

28 जनवरी 2015

Supply Pressure And Higher Carryout Weigh On Cash Markets

Supply Pressure And Higher Carryout Weigh On Cash Markets


Castorseed futures trades under pressure as stakeholders have trimmed their position in recent weeks and they are  not taking fresh position on getting weak clues from national and international markets.Higher carry out for 2015 and comparatively lower demand at this point of time remains the price limiting factors to the cash market fundamental.Lower demand  from planters  for seed with incoming new crop weigh on market right now. Overall view on cash market remains bearish.

Indian Traders Expects 2014/15 Indian Coffee Crop Size Near 312000 MT



As per Traders in India, Arabica coffee crops harvesting is completed in India as on date while Robusta harvesting is done around 45% only. They estimates Indian coffee crop output at 312000 MT in 2014/15 followed by Arabica crops at 135000 MT. 

Cotton Weekly Export Import Data



India exported 1.24 lakh bales of cotton this week (19-25 Jan 2015), which was 1.26 lakh bales previous week (12-18 Jan 2015), according to the data compiled by IBIS. Imports on the other hand stood 0.13 lakh bales, which was 0.09 lakh bales previous week.

Pulses Weekly Import (Jan.19-25,2015)

Pulses Weekly Import (Jan.19-25,2015)


The imports of pulses were reported around 191322.263 tonne for the reported period (Jan.19-25,2015) mainly from Australia, Canada, USA, Myanmar, Russia, Uzbekistan, Afghanistan, China and Ethiopia.(Source-IBIS)

ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने के लिए आज मांगी जाने वाली निविदा का ब्यौरा

ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने के लिए आज मांगी जाने वाली निविदा का ब्यौरा
आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना के तहत रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को जारी की जाने वाली निविदा इस प्रकार है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) 29 जनवरी को दिल्ली में 25,000 टन पुराने और 75,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। पुराने गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं की निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,640 रूपये प्रति क्विंटल है।
हरियाणा में एफसीआई 1,85,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा जारी करेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं के लिए निविदा नहीं मांगी जायेगी। हरियाणा में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
पंजाब में एफसीआई 1,52,000 टन पुराने गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा जारी करेगी। पंजाब में नए गेहूं की बिक्री के लिए निविदा नहीं मांगी गई। पंजाब में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
उत्तर प्रदेष में एफसीआई 98,400 टन पुराना गेहूं और 1,600 टन नया गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। उत्तर प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,586 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,656 रूपये प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में एफसीआई 98,000 टन पुराने और 2,000 टन नए गेहूं की बिक्री के लिए 29 जनवरी को निविदा मांगेगी। राजस्थान में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,581 रूपये और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,651 रूपये प्रति क्विंटल है।
उधर मध्य प्रदेष में भारतीय खाद्य निगम ने 1,22,400 टन नया गेहूं और 2,600 टन पुराना गेहूं बेचने के लिए 29 जनवरी को निविदा आमंत्रित की है। मध्य प्रदेष में पुराने गेहूं का बिक्री भाव 1,500 रूपये प्रति क्विंटल और नए गेहूं का बिक्री भाव 1,570 रूपये प्रति क्विंटल है।
------
खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक का ब्यौरा
केंद्र सरकार ने हाल ही में खाद्यान्न के बफ्र स्टॉक में जो बदलाव किया है उसका ब्यौरा निम्नलिखित है।

खाद्यान्न स्टॉक   चावल      गेहूं     रिर्जव  चावल   गेहूं    कुल स्टॉक
पहली अप्रैल 115.8 44.6 20 30 210.4
पहली जुलाई 115.4 245.8 20 30 411.2
पहली अक्टूबर 82.5       175.2 20 30 307.7
पहली जनवरी 56.1      108.0 20 30 214.1