कुल पेज दृश्य

22 दिसंबर 2014

दलहन, तिलहन की बुआई में भारी कमी

रबी फसलों की बुआई में भारी कमी आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक करीब 511 लाख हेक्टेयर में रबी की बुआई हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है।

सबसे ज्यादा गिरावट चने की बुआई में आई है। चने की बुआई करीब 15 फीसदी घट गई है, जबकि कुल दलहन की बुआई 10 फीसदी और तिलहन की बुआई में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आज चने में फिर से तेजी आई है। लेकिन सरसों में सुस्ती है।

एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 3300 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं सरसों का भाव 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4200 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: