कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2014

कमोडिटी बाजारः सोना 28000 रु के नीचे

सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 28,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से दोहरा दबाव पड़ा है। आज अमेरिका में रिटेल महंगाई दर और घरों की बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। चांदी का दाम भी 45,000 रुपये के नीचे आ गया है।

कच्चे तेल में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6,230 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड 103 डॉलर पर पहुंच गया है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की चाल सपाट है।

कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद आज एल्युमीनियम में दबाव है। हालांकि एमसीएक्स पर एल्युमीनियम का भाव अभी भी 121 रुपये के ऊपर है। वहीं कॉपर में मजबूती कायम है और इसका भाव 430 रुपये के आसपास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 3 साल की ऊंचाई पर है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम 16 महीने की ऊंचाई पर है। एमसीएक्स निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

आज चने में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का अगस्त वायदा 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। दरअसल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। हालांकि चने की बुआई नवंबर में होती है। लेकिन बारिश से खरीफ दलहन की फसल को फायदा हो सकता है।

रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28000, स्टॉपलॉस - 28120 और लक्ष्य - 27700

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 45150, स्टॉपलॉस - 45420 और लक्ष्य - 44650

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6215, स्टॉपलॉस - 6175 और लक्ष्य - 6280

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 428.5, स्टॉपलॉस - 425 और लक्ष्य - 434.5

जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139.9 और लक्ष्य - 143.2

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 120.5, स्टॉपलॉस - 119.5 और लक्ष्य - 122.6

लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 131 और लक्ष्य - 134

निकेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 1130, स्टॉपलॉस - 1118 और लक्ष्य - 1155

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 2860, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 2780

कोई टिप्पणी नहीं: