कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2014

गेहूं की खरीद में व्यापारियों के आगे सरकार पिछड़ी

आर एस राणा : नई दिल्ली... | Apr 16, 2014, 02:16AM IST कीमत का असर : मंडियों में गेहूं के भाव सरकार द्वारा तय एमएसपी से ज्यादा 1,425 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव पर गेहूं की प्राइवेट 1,400 रुपये एमएसपी पर सरकारी एजेंसियां खरीद कर रहीं 27 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई अब तक 36 लाख टन खरीद हुई थी गत वर्ष की समान अवधि में 310 लाख टन कुल खरीद का लक्ष्य रखा है सरकार ने प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक तो बढ़ी है लेकिन व्यापारियों और स्टॉकिस्टों की खरीद के सामने सरकारी खरीद पिछड़ रही है। चालू रबी विपणन सीजन 2014-15 में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर केवल 27.27 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.18 लाख टन कम है। खुले बाजार में गेहूं के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा होने के कारण सरकारी खरीद धीमी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक एमएसपी पर 27.27 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 36.45 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। अभी तक हुई कुल खरीद सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की है। मध्य प्रदेश से चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक 21.14 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 24.82 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में हरियाणा से 5 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 10 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से खरीद अभी शुरूआती चरण में ही है। श्रीबालाजी फूड प्रोडक्ट के प्रबंधक संदीप बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक तो बढ़ी है लेकिन प्राइवेट निर्यातकों के साथ ही फ्लोर मिलर्स और स्टॉकिस्टों की खरीद ज्यादा होने से सरकारी खरीद केंद्रों पर आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है। दक्षिण भारत के रोलर फ्लोर मिलर्स उत्तर प्रदेश और राजस्थान से करीब 25 रैक और निर्यातक कंपनियां करीब 45 रैक गेहूं के खरीद सौदे कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, बरेली, गौंडा और मथुरा आदि मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक बढ़कर 4 से 5 लाख क्विंटल की हो गई है। उधर हरियाणा की मंडियों करनाल, कैथल, हिसार, होडल और पलवल मंडियों में भी दैनिक आवक बढ़कर 3 से 4 लाख क्विंटल की दैनिक हो रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों में भी दैनिक आवक बढ़ी है। स्टॉकिस्ट और प्राइवेट निर्यातक मंडियों से गेहूं की खरीद 1,410 से 1,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 1,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। खाद्य मंत्रालय ने चालू रबी विपणन सीजन 2014-15 में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 310 लाख टन का तय किया है जबकि पिछले विपणन सीजन में 250.84 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार 956 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2012-13 में 935.1 लाख टन की पैदावार हुई थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: