कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2014

सरसों और चना की सरकारी खरीद टलने की संभावना

आर एस राणा : नई दिल्ली... | Mar 15, 2014, 09:46AM IST भाव सुधरने के बाद सरकारी केंद्र पर उपज पहुंचने की उम्मीद नगण्य बाजार में मजबूती मंडियों में सरसों की कीमतें बढ़कर एमएसपी 3,050 रुपये से ऊपर चने के भाव बढ़कर 2900-3000 रुपये प्रति क्विटंल पर पहुंचे हफ्ते भर में चने की कीमतें 300-400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी कीमतों में तेजी से चना व सरसों की खरीद होने की संभावना नहीं नेफेड ने 3.22 लाख टन मूंगफली खरीदी, पिछले हफ्ते खरीद बंद प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश और ओला वृष्टि से चना और सरसों की फसल को हुए नुकसान से कीमतों में तेजी आई है। इसके चालू रबी में नेफेड द्वारा चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद टलने की संभावना बन गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने चालू रबी में केंद्र सरकार से एमएसपी पर 20 लाख टन चना और राजस्थान ने 7 लाख टन सरसों की खरीद के लिए केंद्र से मांग की थी। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्राकृतिक आपदा से चना और सरसों की फसल को हुए नुकसान से इनकी कीमतों में तेजी आई है। उत्पादक मंडियों में सरसों की कीमतें बढ़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 3,050 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रही हैं। इसी तरह से चने की कीमतें सप्ताहभर में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने 40 हजार गांठ जूट बोरो की खरीद योजना को भी टाल दिया है। नेफेड ने एमएसपी पर 3.22 लाख टन मूंगफली की खरीद की है तथा पिछले सप्ताह खरीद बंद कर दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र से एमएसपी पर 20 लाख टन चना खरीदने के लिए पत्र लिखा था। कृषि मंत्रालय ने चने की खरीद के लिए नेफेड और अन्य खरीद एजेंसियों को अधिकृत भी कर दिया था लेकिन कीमतों में आ रही तेजी से खरीद होने की संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश की मंडियों में बढिय़ा क्वालिटी के चने के दाम 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 2,900 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। आगामी दिनों में मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। राजस्थान सरकार ने भी केंद्र सरकार से 7 लाख टन सरसों खरीदने के लिए पत्र लिखा था लेकिन सरसों के दाम उत्पादक मंडियों में 3,200 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दिल्ली बाजार में चना के 3,175-3,200 रुपये और सरसों के दाम 3,450-3,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी में चना की रिकॉर्ड पैदावार 97.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि सरसों की पैदावार भी चालू रबी में रिकॉर्ड 82.51 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान तथा अन्य राज्यों में भारी बारिश और ओला वृष्टि से चना और सरसों की फसल को हुए नुकसान से पैदावार 10 से 15 फीसदी घटने की आशंका है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: