कुल पेज दृश्य

13 मार्च 2014

रबर आयात 91 फीसदी बढ़ा

रबर बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्राकृतिक रबर का आयात फरवरी में 91 फीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी के साथ 18,141 टन रहा है। विदेशी बाजारों से रबर खरीदने पर होने वाला लाभ रबर आधारित उद्योगों को लुभा रहा है। रबर की खपत वाले उद्योगों के लिए शुल्क चुकाने के बाद भी आयात फायदेमंद है, इसलिए फरवरी के दौरान आयात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी रही है। स्थानीय बाजार में आरएसएस-4 ग्रेड की कीमत 146 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि बैंकॉक के बाजार में एसएमआर-20 ग्रेड का भाव केवल 116 रुपये प्रति किलोग्राम है। एसएमआर-20 ग्रेड आरएसएस-4 ग्रेड के समान ही है। वहां आरएसएस-4 रबर 136 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर उपलब्ध है। कीमत के मोर्चे पर पिछले 12-15 महीनों से मिल रहा इस लाभ ने उद्योग, विशेष रूप से टायर विनिर्माताओं के लिए आयात को ज्यादा आकर्षक बना दिया है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान कुल आयात 44 फीसदी बढ़कर 2,98,877 टन रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,07,443 टन था। यह इस बात को इंगित करता है कि चालू वित्त वर्ष में कुल आयात 3 लाख टन का स्तर पार कर जाएगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: