कुल पेज दृश्य

03 जनवरी 2014

खली में निर्यात मांग घटने से सोयाबीन में गिरावट की संभावना

आशंका : 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल तक घट सकते हैं दाम 15.90 लाख टन का निर्यात हुआ है अप्रैल-नवंबर 2013 के दौरान 14.05 लाख टन का निर्यात हुआ था अप्रैल-नवंबर 2012 के दौरान 40 लाख टन सोया खली का निर्यात लक्ष्य था 2013-14 के लिए सोया खली के निर्यात सौदों में पहले की तुलना में कमी आई है, जबकि सोया रिफाइंड तेल में भी उठाव सीमित मात्रा में ही हो रहा है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन का बकाया स्टॉक भी ज्यादा है। ऐसे में सोयाबीन की मौजूदा कीमतों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में सोयाबीन की नई फसल आएगी, इसीलिए भारत से सोया खली के निर्यात सौदों में पहले की तुलना में कमी आई है। जनवरी के बाद निर्यात सौदे सीमित मात्रा में ही हो रहे हैं। अभी तक मंडियों में 40 फीसदी फसल की आवक ही हुई है तथा किसानों और स्टॉकिस्टों के पास 60 फीसदी स्टॉक बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 में कुल 40 लाख टन सोया खली के निर्यात का लक्ष्य था तथा अप्रैल से नवंबर के दौरान सोया खली के निर्यात में 13.16 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 15.90 लाख टन का हुआ है। वित्त वर्ष 2012-13 के अप्रैल से नवंबर के दौरान 14.05 लाख टन का निर्यात हुआ था। साई सिमरन फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि सोया खली की निर्यात के साथ ही घरेलू मांग तो कमजोर है ही, सोया रिफाइंड तेल में भी उठाव सीमित मात्रा में ही हो रहा है। प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन का स्टॉक ज्यादा बचा हुआ है। ऐसे में किसानों की बिकवाली बढऩे के बाद सोयाबीन की मौजूदा कीमतों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है। सोया खली के दाम बंदरगाह पर 35,100 से 35,200 रुपये प्रति टन चल रहे हैं जबकि सोयाबीन के दाम उत्पादक मंडियों में 3,800 से 3,950 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक 2.5 से 3 लाख क्विंटल की हो रही है। मक्का, बाजरा के दाम कम होने की वजह से सोया खली में पोल्ट्री फार्म उद्योग की मांग कमजोर है। सोपा के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार सोयाबीन की पैदावार 122.34 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि फसल वर्ष 2012 के 121.85 लाख टन से ज्यादा है। कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2013-14 में सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन 156.81 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: