कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2014

happy new year

दोस्तों नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाये

आपका   आर एस राणा

दाल इंपोर्ट ड्यूटी पर सरकार का विचार

सरकार दालों पर 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक घरेलू किसानों के हितों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार इन मुद्दों पर विचार कर रही है। इसके अलावा सरकार दालों और खाने के तेलों के निर्यात पर लगी रोक को भी हटा सकती है। इंफ्लेशन के मोर्चे पर हालात सुधरने से सरकार खाने की चीजों के आयात पर ढील को कम कर रही है जबकि निर्यात पर लगे नियंत्रण को हटा रही है।

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में गिरावट

साल 2014 का आज अंतिम कारोबारी दिन है और ये साल कमोडिटी मार्केट के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाले साल के तौर पर जाना जाएगा। सोना इस साल भी लगातार तीसरे साल दबाव में रहा। हालांकि 2013 के मुकाबले इस साल सोने में गिरावट काफी कम रही। साथ ही गोल्डमैन सैक्स का 1050 डॉलर का टार्गेट भी हासिल नहीं हो सका। लेकिन अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में देखना होगा 2015 सोने के लिए कैसा रहता है। वहीं कच्चे तेल के लिए ये साल बेहद खराब रहा। साल 2008 के बाद इस साल सबसे बड़ी सालाना गिरावट आई और ये 45 फीसदी तक टूट चुका है। अगले साल का आउटलुक भी बियरिश है, लेकिन कितना गिरेगा इसे लेकर कई अटकलें हैं। एक ओर यूएस की इकोनॉमी में रिकवरी से सोने पर दबाव है, तो चीन की खराब इकोनॉमी बेस मेटल्स में गिरावट की वजह बनी हुई है।

कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट का दाम 1 फीसदी तक टूट गया है। गौरतलब है कि इस साल क्रूड 45 फीसदी टूटा है। घरेलू बाजार में भी दबाव बना हुआ है और एमसीएक्स पर क्रूड में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल जनवरी वायदा 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3418 रुपये पर है।

कल की भारी तेजी के बाद सोना भी दबाव में है। एमसीएक्स पर सोना फिर से 27,000 रुपये के नीचे का स्तर छू चुका है। दरअसल अमेरिका के खराब आंकड़ों से कल सोने में तेजी आई थी। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि गोल्डमैन सैक्स के 1050 डॉलर के टार्गेट से सोना अभी काफी ऊपर है। कॉमैक्स पर सोना 1200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस साल सोने में करीब 6 फीसदी और चांदी में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 26975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में चांदी का दाम 0.5 फीसदी गिर गया है और ये 37166 रुपये पर बनी हुई है।

बेस मेटल्स में सुस्ती है। कॉपर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्यूमीनियम में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर निकेल में 0.18 फीसदी और लेड में 0.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस पूरे साल के दौरान बेस मेटल्स पर पूरी तरह से चीन की इकोनॉमी का असर हावी रहा। कॉपर जहां साल के दौरान करीब 15 फीसदी गिर गया है वहीं निकेल में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। वायदा में सोया तेल और क्रूड पाम तेल पर दबाव बना हुआ है। सोयाबीन और सरसों में भी आज गिरावट आई है। चना और जीरा भी आज दबाव में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इस साल के दौरान सरसों में जहां 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं चना, जीरा और हल्दी भी 20 से 25 फीसदी तक उछल गए हैं।

आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोनाः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 27100 रुपये लक्ष्य 26900 रुपये स्टॉपलॉस 27200 रुपये

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) बेचें 37500 रुपये लक्ष्य 36800 रुपये स्टॉपलॉस 37750 रुपये

कच्चा तेलः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3400 रुपये लक्ष्य 3470 रुपये स्टॉपलॉस 3360 रुपये

नैचुरल गैसः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 194 रुपये लक्ष्य 202 रुपये स्टॉपलॉस 190 रुपये

कॉपरः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 402 रुपये लक्ष्य 405 रुपये स्टॉपलॉस 399 रुपये

जिंकः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 137 रुपये लक्ष्य 139.30 रुपये स्टॉपलॉस 137.40 रुपये

लेडः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 117.50 रुपये लक्ष्य 118.50 रुपये स्टॉपलॉस 117 रुपये

निकेलः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 945 रुपये लक्ष्य 965 रुपये स्टॉपलॉस 937 रुपये

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) बेचें 117.50 रुपये लक्ष्य 116 रुपये स्टॉपलॉस 118 रुपये

सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3350 रुपये लक्ष्य 3425 रुपये स्टॉपलॉस 3320 रुपये

सोयातेलः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 640 रुपये लक्ष्य 650 रुपये स्टॉपलॉस 635 रुपये

सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4300 रुपये लक्ष्य 4225 रुपये स्टॉपलॉस 4360 रुपये

चनाः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3600 रुपये लक्ष्य 3750 रुपये स्टॉपलॉस 3550 रुपये

ग्वारसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4800 रुपये लक्ष्य 4685 रुपये स्टॉपलॉस 4900 रुपये

ग्वारगमः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 12900 रुपये लक्ष्य 12600 रुपये स्टॉपलॉस 13100 रुपये

हल्दीः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 8700 रुपये लक्ष्य 8560 रुपये स्टॉपलॉस 8820 रुपये

जीराः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 15500 रुपये लक्ष्य 15800 रुपये स्टॉपलॉस 15300 रुपये

कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4785 रुपये लक्ष्य 4800 रुपये स्टॉपलॉस 4715 रुपये

कमोडिटी बाजारः कैसा रहा साल 2014

कमोडिटी बाजार के लिए 2014 बेहद खास रहा। कारोबार के लिहाज से तो नहीं, लेकिन रिफॉर्म्स के लिए ये साल खास तौर से जाना जाएगा। क्योंकि बात चाहे छोटे कारोबारियों की हितों की हो, या हेजेर्स की भूमिका बढ़ाने की हो। वायदा बाजार आयोग अपनी पहल की बदौलत पूरे साल सुर्खियों में रहा। कॉन्ट्रेक्ट स्पेस्फिकेशन के मामले में एक्सचेंज को जहां ज्यादा आधिकार दिया गया। वहीं एनएसईएल संकट के बाद वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में पहली बार ऐसे कदम उठाए गए। तो क्या दूर हो गई कमोडिटी बाजार की तकलीफें या अभी भी हैं चुनौतियां। ऐसे में कैसा रहेगा अगला साल, क्या होगा नए साल का एजेंडा, जानिए कमोडिटी मार्केट के लिए खास पेशकश एक्शन 2015 में।

कमोडिटी मार्केट में करोबारियों की सहूलियत से पोजिशन लिमिट बढ़ाई गई और छोटे कारोबारियों के लिए एग्री कमोडिटी में छोटा वायदा लाया गया। एग्री कमोडिटी के सर्किट नियमों में बदलाव किए गए और डेली प्राइस लिमिट पॉलिसी की साल में 2 बार समीक्षा होगी। स्पॉट प्राइस पुलिंग सिस्टम के तहत एक्सचेंज हाजिर भाव लेंगे और कारोबारियों के लिए एसएमएस/ई-मेल एलर्ट की सुविधा जरूरी की गई। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट स्पेसिफिकेशन में एक्सचेंज लेवल पर बदलाव की इजाजत दी गई और सेटलमेंट गारंटी फंड को सख्ती से लागू किया गया।

वेयहाउसिंग पर एफएमसी की पहल के तहत एनएसईएल संकट के बाद एफएमसी की वेयरहाउसिंग सुधार पर जोर दिया गया। एक्सचेंजों से जुड़े वेयरहाउसों का डब्ल्यूआरडीए में रजिस्ट्रेशन जरूरी किया गया। एक्सचेंजों से जुड़े वेयरहाउसों के मालिकाना नियम तय किए गए और रेगुलेटेड वेयरहाउसों की कमोडिटी स्टॉक होल्डिंग लिमिट से बाहर की गई।

बिजनेस लाइन के कमोडिटी एडिटर जी चंद्रशेखर का कहना है कि जब तक फिजिकल कमोडिटी मार्केट में रिफॉर्म्स नहीं होते हैं तब तक वायदा बाजार का सही तरीके से काम करना मुश्किल है। 2014 में काफी सारे रिफॉर्म्स हो चुके हैं और अब इनका असर 2015 में देखने को मिलेगा। हालांकि अभी भी कमोडिटी बाजार के लिए कुछ और अच्छी पॉलिसी बनानी जरूरी हैं जिनके बाद और ज्यादा निवेशक कमोडिटी बाजार में आना चाहेंगे।

एनसीडीईएक्स के बिजनेस डेलपमेंट हेड सुरेश देवनानी का कहना है कि कमोडिटी बाजार में वॉल्यूम कम देखा गया। इस साल की शुरुआत एनएसईएल घोटाले के असर के साथ शुरू हुआ। कमोडिटी बाजार में नए निवेशकों को लाने के लिए मिनी कॉन्ट्रैंक्ट लाए गए। इसके साथ गोल्ड और सिल्वर हेज लॉन्च किए गए और कारोबारियों के लिए जो भी कदम लिए गए उनका असर 2015 में अवश्य देखा जाएगा।

एंजेल कमोडिटीज के एसोसिएट डायरेक्टर नवीन माथुर का कहना है कि कारोबार के लिहाज से साल 2014 कमोडिटी बाजार के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। हालांकि भारतीय इक्विटी बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि रिफॉर्म्स के लिहाज से साल काफी अहम रहा। जो भी कदम कमोडिटी बाजार के लिए उठाए गए उनसे जहां बाजार में अधिक पारदर्शिता आई वहीं निवेशकों के लिए भी कारोबार करना आसान हो गया है। कुल मिलाकर रेगुलेशन के लिहाज से 2014 काफी बेहतर रहा और इसी के लिए ये साल जाना जाएगा।

NAFED Sell 12,732 MT Toor & 1,17,447 MT Chana

NAFED Pulses Tender & Stock
 

Edible Oils Import Figures During 01-28 Dec., 2014

As per IBIS data (complied by Agriwatch), Indian buyers imported 0.705 lakh tons of crude soybean oil majorly from Argentina, 7.409 lakh tons of crude palm oil, 1.511 lakh tons of crude sunflower oil and 0.6446 lakh tons of RBD palmolein during 01-28 Dec 2014.

Indian OMCs Came Out With Ethanol Procurement EOI

The oil marketing companies (OMCs) in India floated their expression of interest (EoI) to procure 97 crore liter of ethanol at a rate of Rs 42 per liter at factory gate. This could motivate the cash strived industry (sugar) to divert its cane towards ethanol production in the country.

29 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजार: आज क्या बनाएं रणनीति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोने में दबाव है। जबकि चांदी में हल्की बढ़त हुई है। सोना जहां 1190 डॉलर के पास है। वहीं चांदी 16 डॉलर के ऊपर है। हालांकि लीबिया से सप्लाई की आशंकाओं के बीच कच्चे तेल में तेजी आई है और नायमैक्स पर इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़कर 55 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट में भी 0.5 फीसदी की तेजी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.17 फीसदी गिरकर 3540 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.66 फीसदी बढ़कर 198 रुपये के करीब दिख रहा है।

एमसीएक्स पर सोने और डांदी में सुस्ती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी कमजोर होकर 27035 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 37290 रुपये नजर आ रही है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम 0.35 फीसदी बढ़कर 120 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.66 फीसदी बढ़कर 405 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल में करीब 1 फीसदी की उछाल देखने के मिल रही है और ये 975 रुपये के करीब दिख रहा है। लेड सपाट रहकर 118 रुपये करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3430-3440, स्टॉपलॉस - 3400 और लक्ष्य - 3510-3520

हल्दी एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 8830-8840, स्टॉपलॉस - 8750 और लक्ष्य - 9020-9030

आईआईएफएल की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 400, स्टॉपलॉस - 396 और लक्ष्य - 406

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 193, स्टॉपलॉस - 189 और लक्ष्य - 199

27 दिसंबर 2014

New DPL on NCDEX From Jan.1,2015

According to the directives of the Forward Markets Commission, National Commodity & Derivatives Exchange Limited (NCDEX) revised the policy on Daily Price Limit (DPL) of futures contracts in agricultural commodities as under:
 
1.In case of agricultural commodities’ futures contracts, the DPL shall be (+/-) 4%.
 
2. If 4% DPL is hit on a day, no trading shall be allowed beyond 4%. However, trading will continue within (+/-) 4% DPL on that day.
 
3. If contract closes at 4%, then on the subsequent day, the DPL shall be (+/-) 4%, and if it is hit, the DPL shall be further relaxed by 2% with a cooling off period of 15 minutes in between. If 4+2% DPL is also hit, no trading shall be allowed beyond 6%. However, trading will continue within (+/-) 6% DPL on that day.
 
4. If contract closes at 6%, then on the subsequent day/s, the DPL shall be 4% and if it is hit, the DPL shall be further relaxed by 2% with a cooling off period of 15 minutes in between.
 
5. Once the contract closes below 4+2% DPL i.e. below 6% on the subsequent day/s then DPL on following day/s shall be reset to (+/-) 4% as per para ‘1’ above.
 
6. The above policy shall be applicable for all the contracts of the same underlying commodity i.e. if the DPL is hit only in one of the running futures contracts, then the above policy will be applicable in all running expiries of all the underlying contracts of the same commodity, e.g. if DPL has been hit in Chana (10MT) futures contracts, the policy shall be applicable in Chana (10MT) and Chana (2MT) futures contracts.
 
7. Trading shall not be allowed during the cooling off period in agricultural futures contracts.
 
8. The guidelines currently applicable for the daily price limit on the launch (first) day of new contract shall continue to be as per the circular no. NCDEX/RISK- 027/2011/284 dated September 15, 2011. 
 
This policy would be effective from the beginning of trading day of January 01,2015.

26 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति

क्रिसमस की छुट्टी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी आई है। एशियाई कारोबार में कॉमैक्स पर सोने का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि भाव अभी भी 1190 डॉलर के नीचे है। वहीं चांदी में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। लीबिया से सप्लाई की आशंका से कच्चे तेल में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 56 डॉलर के ऊपर चला गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिल्कुल सपाट है।

घरेलू बाजार में एससीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी चढ़कर 200 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

एमसीएक्स पर सोने और चांदी में भी मजबूती दिख रही है। सोना करीब 1 फीसदी उछल कर 26820 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल हालिस करते हुए 36885 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एल्युमिनियम करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 118 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.38 फीसदी मजबूत होकर 406 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल 0.6 फीसदी बढ़कर 970 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं लेड और जिंक में  0.17 फीसदी और 0.22 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

खाने के तेलों में आज जोरदार तेजी आई है। वायदा में क्रूड पाम तेल और सोसा तेल का दाम 2 से 3 फीसदी उछल गया है। दरअसल सरकार ने खाने के तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। खाने के कच्चे तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी कर दी गई है। जबकि रिफाइंड तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है। एनसीडीईएक्स पर सोया ऑयल का जनवरी वायदा करीब 2 फीसदी उछलकर 600 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कपास खली का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 1426 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 26600, स्टॉपलॉस - 26400 और लक्ष्य - 27000

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3560, स्टॉपलॉस - 3500 और लक्ष्य - 3680

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

सोया ऑयल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 615, स्टॉपलॉस - 627 और लक्ष्य - 601

कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 1430, स्टॉपलॉस - 1450 और लक्ष्य - 1406

खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी

सरकार ने खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक खाने के कच्चे तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी की गई है। खाने के रिफंड ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई। इंपोर्टेड खाने के सस्ते तेल से घरेलू कंपनियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। पिछले कई महीनों से खाने के तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

25 दिसंबर 2014

India Imported 88 Thousand Tons Of Sugar Last Week

As per the data released by IBIS, India imported 88 thousand tons of sugar (mainly raw) last week (15-21 Dec, 2014) compared to 28.4 thousand tons of exports for the same duration.

Brazilian Sugar Production Fell Down To 0.37 MT In First Two Weeks Of December

Brazil’s centre south region churned around 0.37 million tons of sugar in the first two weeks of December which was 51.3% less than the figure achieved during second half of November. Meanwhile, Brazilian ethanol industry showed an upsurge this year with the country producing 25.6 billion liters of ethanol till date.

China 2014-15 Pulses Prod. Up by 5%,Mung Prod. Down by 20%

In the Marketing year 2014-15 (Oct.-Sept.), China's total pulses production is forecast to increase by 5% to 4.2 million tonne due to higher kidney bean production.
 
The Pulses production accounts for less than 1% of China's annual grain and feed output and receives no production support from the Central Government.
 
The moong (mung bean) production during 2014-15, is estimated at 6 lakh tonne, up 20% lower from previous year on declining acreage due to low prices.
 
The record production in 2011-12 resulted in large stocks, depressed the mung prices in following years-USDA.

24 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजारः सरसों, जीरे में क्या करें

सरसों की कीमतें पिछले 2 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चली गई हैं। एनसीडीईएक्स पर सरसों 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4300 रुपये के करीब पहुंच गया है। लेकिन राजस्थान की मंडियों में भी सरसों करीब 4200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल इस साल रबी तिलहन की बुआई में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार कोहरे की वजह से फसल खराब होने की भी आशंका है।

इस बीच जीरे में भी जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का दाम करीब 3 फीसदी उछलकर 14500 रुपये के पास चला गया है। इस महीने के दौरान जीरे में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले 3 हफ्ते के निचले स्तर पर है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1180 डॉलर के नीचे है। इस बीच एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग फिर से गिरने लगी है और ये 712 टन के स्तर पर आ गई है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26630 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36500 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में कमजोर रुपये से क्रूड की कीमतों को हालांकि सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3620 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

कमजोर रुपये का सबसे ज्यादा असर बेस मेटल्स पर है। एमसीएक्स पर कॉपर को छोड़कर सभी मेटल्स में तेजी है। सबसे ज्यादा निकेल में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 985 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। कॉपर सपाट होकर 406 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

एल्युमिनियम 0.3 फीसदी चढ़कर 118 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 118 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जिंक भी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 137.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 26600, स्टॉपलॉस - 26700 और लक्ष्य - 26400

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 36500, स्टॉपलॉस - 36750 और लक्ष्य - 35850

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3580, स्टॉपलॉस - 3530 और लक्ष्य - 3700

नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 203, स्टॉपलॉस - 207 और लक्ष्य - 190

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 403, स्टॉपलॉस - 400 और लक्ष्य - 408

जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 137.50, स्टॉपलॉस - 136.85 और लक्ष्य - 138.40

लेड एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 117.50, स्टॉपलॉस - 117 और लक्ष्य - 118.50

निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 983, स्टॉपलॉस - 975 और लक्ष्य - 997

एल्युमिनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 118, स्टॉपलॉस - 118.50 और लक्ष्य - 116.60

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

डॉलर में आई मजबूती से कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिखा थी। हालांकि आज निचले स्तर से हल्की रिकवरी है। इसके बावजूद कॉमैक्स पर सोने में 1180 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। चांदी में भी सुस्ती है।

वहीं कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी की गिरावट है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 56.6 डॉलर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट 61.2 डॉलर पर नजर आ रहा है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। साथ ही बाजार की नजर अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़ों पर भी रहेगी। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है।

घरेलू बाजारों की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 26580 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 36400 रुपये के आसपास नजर आ रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी चढ़कर 3620 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस में भी तेजी आई है और ये 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़ सभी मेटल्स में बढ़त दिख रही है। कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 406 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम का भाव 117.75 रुपये, निकेल का दाम 984.2 रुपये, लेड का भाव 117.85 रुपये और जिंक का भाव 137.6 रुपये पर पहुंच गया है।

एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार गम के जनवरी वायदा में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं एमसीएक्स पर इलायची का जनवरी वायदा सपाट है, तो फरवरी वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 950 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3650, स्टॉपलॉस - 3700 और लक्ष्य - 3550

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 408, स्टॉपलॉस - 410 और लक्ष्य - 405

स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह

इलायची एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 950, स्टॉपलॉस - 935 और लक्ष्य - 995

ग्वार गम एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 12220, स्टॉपलॉस - 11970 और लक्ष्य - 12970

Lower Canadian Chana, Masoor and Dry Pea Production in 2014-15:-AAFC Dec. Report.

Agriculture and Agri-Food Canada's (AAFC) November outlook report released on December 19, 2014, lower chana, dry pea and masoor(lentil) production is expected in 2014-15. Following table illustrates the Canadian Pulses Scenario:-

22 दिसंबर 2014

Chana

As expected yesterday NCDEX ChanaJan.futures traded on apositivenote(0.24%higher) on account of limited arrivals and good demand for Dal from the wholesalers
As per the physical market participants, sowing is significantly lower in two major states of Madhya Pradesh and Maharas htra.
 
According to latest estimates of coverage under Rabi pulses has reached
119.19 lakh hectares as on December 19, 2014 which is 10.9% lower as compared to previous year whereas Chana has been sown over 75.15 lakh hectares which is 16.60% less than the area sown during the same period previous year.
 

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 58 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 62 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल नान ओपेक देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती का संकेत दिया है। हालांकि ओपेक के बड़े सदस्य देशों ने साफ तौर पर कहा है कि वे इस तरह कोई भी कदम नहीं उठाएंगे। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी बढ़कर 3685 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 5 फीसदी टूटकर 210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

इस बीच सप्लाई बढ़ने के अनुमान से लदंन मेटल स्टॉक पर कॉपर में गिरावट आई है। इस साल के दौरान कॉपर की कीमतों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं एमसीएक्स पर निकेल 0.3 फीसदी गिरकर 990 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि सोने और चांदी में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर सोने का दाम अभी भी 12 सौ डॉलर के नीचे है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की मजबूती है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा 0.65 फीसदी बढ़कर 8062 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चने का जनवरी वायदा 0.76 फीसदी बढ़कर 3305 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 58 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 62 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल नान ओपेक देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती का संकेत दिया है। हालांकि ओपेक के बड़े सदस्य देशों ने साफ तौर पर कहा है कि वे इस तरह कोई भी कदम नहीं उठाएंगे। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी बढ़कर 3685 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 5 फीसदी टूटकर 210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

इस बीच सप्लाई बढ़ने के अनुमान से लदंन मेटल स्टॉक पर कॉपर में गिरावट आई है। इस साल के दौरान कॉपर की कीमतों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं एमसीएक्स पर निकेल 0.3 फीसदी गिरकर 990 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि सोने और चांदी में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर सोने का दाम अभी भी 12 सौ डॉलर के नीचे है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की मजबूती है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा 0.65 फीसदी बढ़कर 8062 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चने का जनवरी वायदा 0.76 फीसदी बढ़कर 3305 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 58 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 62 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल नान ओपेक देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती का संकेत दिया है। हालांकि ओपेक के बड़े सदस्य देशों ने साफ तौर पर कहा है कि वे इस तरह कोई भी कदम नहीं उठाएंगे। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी बढ़कर 3685 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 5 फीसदी टूटकर 210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

इस बीच सप्लाई बढ़ने के अनुमान से लदंन मेटल स्टॉक पर कॉपर में गिरावट आई है। इस साल के दौरान कॉपर की कीमतों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं एमसीएक्स पर निकेल 0.3 फीसदी गिरकर 990 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि सोने और चांदी में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर सोने का दाम अभी भी 12 सौ डॉलर के नीचे है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की मजबूती है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा 0.65 फीसदी बढ़कर 8062 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चने का जनवरी वायदा 0.76 फीसदी बढ़कर 3305 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

कैस्टर, धनिया में प्री एक्सपायरी मार्जिन

एनसीडीईएक्स पर कैस्टर और धनिया के जनवरी वायदा में 26 दिसंबर से ही प्री एक्सपायरी मार्जिन देना होगा। आमतौर पर स्टैगर्ड डिलिवरी पिरियड में आने पर महीने की 11 तारीख से प्री एक्सपायरी मार्जिन लगती थी। लेकिन कीमतों में उठापटक को रोकने के लिए एफएमसी के निर्देश पर एनसीडीईएक्स ने दोनों कमोडिटी में करीब 15 दिन पहले ही प्री एक्सपायरी मार्जिन लगाने का फैसला किया है।

गौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों कमोडिटी में पिछले कुछ दिनों से भारी उठापटक हो रही थी। कई कारोबारियों ने एफएमसी से इसकी शिकायती भी की थी।

दलहन, तिलहन की बुआई में भारी कमी

रबी फसलों की बुआई में भारी कमी आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक करीब 511 लाख हेक्टेयर में रबी की बुआई हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है।

सबसे ज्यादा गिरावट चने की बुआई में आई है। चने की बुआई करीब 15 फीसदी घट गई है, जबकि कुल दलहन की बुआई 10 फीसदी और तिलहन की बुआई में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आज चने में फिर से तेजी आई है। लेकिन सरसों में सुस्ती है।

एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 3300 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं सरसों का भाव 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4200 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

05 दिसंबर 2014

Australian Pulses 2014-15 Production Down by 23%,Chana Down 31%,Field Pea Down 21%,Lentil Down 10%-ABARE

Australian 2014-15 Pulses Production Down by 23%-

(Source-ABARE)

Egypt had purchased 1, 75,000 tonnes of wheat from Romania & Ukraine

Egypt had purchased 175000 tonnes of wheat from Romania & Ukraine at an average price of $271.24/tonne CiF which has to be delivered between 1-10 January. Till now from July 1st, Egypt has bought 2.425 million tonnes of wheat from the international market, in 2013-14 Egypt had purchased 5.46 million tonnes of wheat from abroad in addition to 3.7 million tonnes of local wheat.

Brazilian Raw Sugar Export Fell To 1.74 MT In November

Brazil exported 1.74 million tons of raw sugar in November, 2014 which is 5% less than the export made last year in November. Similarly, the country saw a 17% fall in exports from October’s figure due to an early wrap up of cane crushing by most of the mills in the region.

Brazilian Raw Sugar Export Fell To 1.74 MT In November

Brazil exported 1.74 million tons of raw sugar in November, 2014 which is 5% less than the export made last year in November. Similarly, the country saw a 17% fall in exports from October’s figure due to an early wrap up of cane crushing by most of the mills in the region.

Brazilian Raw Sugar Export Fell To 1.74 MT In November

Brazil exported 1.74 million tons of raw sugar in November, 2014 which is 5% less than the export made last year in November. Similarly, the country saw a 17% fall in exports from October’s figure due to an early wrap up of cane crushing by most of the mills in the region.

Karnataka And Gujarat Churned Around 3.36 & 1.6 Lakh Tons Of Sugar This Year

31 sugar mills in Karnataka churned around 3.36 lakh tons of sugar this year (as on 30th Nov, 2014) compared to 3.28 lakh tons of sugar a year back. 
Crushing had also started recently in states like Gujarat which had produced around 1.6 lakh tons of sugar till 30th Nov, 2014. Notably, 17 sugar mills from the state participated in the crushing process and the number is likely to increase with the progress in season.

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में निचले स्तर से फिर से हल्की बढ़त दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। ब्रेंट फिर से 70 डॉलर के पार चला गया है।

अमेरिका में भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल में और गिरावट आ सकती है।

वहीं सोने में कल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। हालांकि अभी भी सोना 1205 डॉलर के ऊपर है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े जारी होंगे। इस बीच डॉलर के मुकाले रुपये में हल्की कमजोरी दिख रही है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी के उछाल के साथ 26480 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 36285 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

कच्चे तेल में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 4200 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। नैचुरल गैस में करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट आई है और ये 235 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में निकेल और जिंक को छोड़कर बाकी मेटल्स में कमजोरी दिख रही है। एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 120 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और ये 400 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। लेड सपाट होकर 125 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जिंक 0.3 फीसदी बढ़कर 138 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3025, स्टॉपलॉस - 2998 और लक्ष्य - 3070

रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 572, स्टॉपलॉस - 569 और लक्ष्य - 578

एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह

निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 1020, स्टॉपलॉस - 1005 और लक्ष्य - 1050

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 404, स्टॉपलॉस - 400 और लक्ष्य - 411

दुनिया में बढ़ी भारतीय मसालों की मांग

देश में इस साल बारिश भले कम हुई है, लेकिन मसालों के एक्सपोर्ट में शानदार बढ़त देखने को मिली है। भारतीय मसाला बोर्ड के मुताबिक अप्रैल से सितंबर तक मसालों के एक्सपोर्ट में करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा बढ़त जीरे के एक्सपोर्ट में करीब 25 फीसदी की देखने को मिली है।

हालांकि क्वांटिटी के मामले में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट लाल मिर्च का हुई है। सितंबर तक करीब 1.61 लाख टन लाल मिर्च का एक्सपोर्ट हुआ है जो पिछले साल के मुकाबले करीब 17 फीसदी ज्यादा है। इस तरह से सितंबर तक करीब 7000 करोड़ रुपये के मसाले एक्सपोर्ट हो चुके हैं।

वहीं वायदा बाजार पर नजर डालें तो एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 12200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हल्दी का भाव 1.25 फीसदी उछलकर 6500 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।

सोयाबीन में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3250 रुपये के करीब आ गया है। दरअसल ब्राजील में अच्छी फसल के अनुमान से शिकागो ऑफ ट्रेड पर सोयाबीन में करीब 2 फीसदी की तेज गिरावट आई है।

चने में आज भी बिकवाली हावी है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3065 रुपये पर आ गया है। दरअसल हाजिर बाजार में भी चने की मांग में कमी आई है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले दलहन की बुआई में कमी आई है।

चालू सीजन में चीनी का उत्पादन 56% बढ़ा

चालू सीजन के पहले 2 महीनों में चीनी का उत्पादन करीब 56 फीसदी बढ़ गया है। भारतीय चीनी मिल संघ के मुताबिक 30 नवंबर तक देश में करीब 17.81 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।

गौर करने वाली बात ये है कि देश भर में अभी भी करीब 200 चीनी मिलों में कामकाज शुरू नहीं हो सका है। फिलहाल कुल 297 मिलों में पेराई हो रही है। जिसमें यूपी की 124 में से 60 मिलों में पेराई का काम शुरू हो चुका है और राज्य में करीब 1.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इस बीच, एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2740 रुपये पर कारोबार कर रही है।

भारतीय चीनी मिल संघ के डायरेक्टर जनरल अविनाश वर्मा का कहना है कि पिछले साल यूपी की मिलों में हड़ताल की वजह से कम उत्पादन हुआ था। लेकिन इस साल चीनी मिलों में कामकाज जल्दी शुरू हुआ जिससे उत्पादन बढ़ा है। इस साल देश में करीब 255 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है।

अविनाश वर्मा के मुताबिक इस साल चीनी उत्पादन करीब 5 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है। इस सीजन में करीब 25 लाख टन सरप्लस स्टॉक रह सकता है। वहीं सरकार एक्सपोर्ट रियायत दे तो करीब 18-20 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट संभव है। एक्सपोर्ट रियायत के लिए सरकार से बाचतीच जारी है और 10 दिन में फैसले की संभावना है।

28 जुलाई 2014

यूसीएक्स में धोखाधड़ी की आशंका

देश के एक और कमोडिटी एक्सचेंज में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की आशंका सामने आई है। एक साल पहले शुरू हुए कमोडिटी एक्सचेंज यूसीएक्स ने पिछले हफ्ते बगैर साफ वजह बताए कारोबार बंद कर दिया था। इस पर वायदा बाजार आयोग ने एक्सचेंज से जानकारी मांगी है।

एफएमसी ने यूसीएक्स से एक्सचेंज का रिवाइवल प्लान मांगा है। एफएमसी के मुताबिक एक्सचेंज के सिक्योरिटी गारंटी फंड में कोई रकम नहीं है। ऐसे में एक्सचेंज को एसजीएफ में तय पूंजी डालने के लिए भी कहा गया है।

बारिश से खेती में रफ्तार, बुआई बढ़ी

आज मेंथा तेल और कैस्टर सीड को छोड़कर ज्यादातर कमोडिटी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर मेंथा तेल 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 700 रुपये के करीब आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 2.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4,180 रुपये के करीब बंद हुआ है।

एनसीडीईएक्स पर चना 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,850 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि सोयाबीन का भाव करीब 0.5 फीसदी गिरकर 3,720 रुपये पर आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का भाव भी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,600 रुपये के करीब आ गया है।

एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3,080 रुपये पर कारोबार कर रही है। सोया तेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 682.6 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल सपाट होकर 536.8 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 18,240 रुपये पर पहुंच गया है।

कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 679, स्टॉपलॉस - 675 और लक्ष्य - 689

धनिया एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 11900, स्टॉपलॉस - 12199 और लक्ष्य - 11500

सोने की शुरुआती गिरावट अब खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर अब सोने में बढ़त देखी जा रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1292 डॉलर के ऊपर आ गया है। सुबह में सोना 1290 डॉलर के नीचे तक फिसल गया था। चीन और यूरोजोन के बाद अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से कल सोने में तेज गिरावट आई थी। सोने के साथ चांदी में भी खरीदारी बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27,720 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 44,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में आज सुबह से ही सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर क्रूड 102 डॉलर के पास ही टिका हुआ है। वहीं घरेलू बाजार में कच्चा तेल 6150 के आसपा कारोबार कर रहा है। लीबिया से सप्लाई बढ़ने से कच्चे तेल पर लगातार दबाव बना हुआ है। नैचुरल गैस में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 230 रुपये के करीब आ गया है।

कल शानदार जोश दिखाने के बाद आज भी निकेल में तेजी जारी है। एमसीएक्स पर निकेल 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 1,160 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। जिंक भी 0.8 फीसदी चढ़कर 145 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि कॉपर में सीमित दायरे के साथ 435 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। एल्युमीनियम में 0.3 फीसदी और लेड में सबसे ज्यादा 1.3 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 228, स्टॉपलॉस - 225 और लक्ष्य - 235

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 122, स्टॉपलॉस - 123 और लक्ष्य - 120

बारिश से खेती में रफ्तार, बुआई बढ़ी

मॉनसून में रिकवरी होते ही खरीफ फसलों की बुआई की रफ्तार बढ़ गई है। एक हफ्ते पहले तक बुआई में करीब 45 फीसदी की कमी अब घटकर सिर्फ 27 फीसदी रह गई है। वहीं पिछले पांच साल के औसत के मुकाबले खरीफ फसलों की बुआई अब 25 फीसदी ही कम रह गई है। सबसे ज्यादा सुधार कपास, मूंगफली और सोयाबीन में देखने को मिला है।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 25 जुलाई तक देश में करीब 5.33 करोड़ हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है। एक हफ्ते पहले तक सिर्फ 2.5 करोड़ हेक्टेयर में ही खरीफ फसलों की बुआई हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक करीब 166 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हुई है और करीब 45 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई है। वहीं तिलहन की बुआई का आंकड़ा 1 करोड़ हेक्टेयर के पार पहुंच गया है।

सोना निवेश

सोना निवेश के लिहाज से हमेशा ही आकर्षक रहा है। लेकिन, सोने में निवेश करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। सोने की कीमतें गिरने से गोल्ड में निवेश करने से बचें। पोर्टफोलियो में गोल्ड फिलहाल डायवर्सिफिकेशन के लिए ही रखें।  पूरे पोर्टफोलियो में गोल्ड में एक्सपोजर मात्र 5 फीसदी ही रखें।

गोल्ड फंड में निवेश करने से सोने की हिफाजत की चिंता नहीं होती है। साथ ही, छोटी रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है। हालांकि, गोल्ड फंड गोल्ड ईटीएफ के मुकाबले महंगे हैं। गोल्ड फंड में एसआईपी, एसडब्ल्यूपी और ऑटो स्विच सुविधा उपलब्ध है। निवेश के लिए डीमैट खाता होना जरूरी नहीं है। न्यूनतम एकमुश्त निवेश की राशि 5000 रुपये है और 1 साल से ज्यादा के निवेश पर कैपिटल गेन टैक्स का फायदा मिलता है।

23 जुलाई 2014

Wheat Harvesting In Kansas Touches Finish Line


Wheat harvesting in Kansas is heading towards final stage and would be over by the end of this month.According tonational agriculture statistics service almost 95 percent wheat harvested from new crop is now in store.The quality is good and recent rains have not impacted quality of the grain.Harvesting  reached near finishing line almost delayed by 15 days in comparison to last year.

Global Wheat Market Seems To Be On Cross Road


Global wheat market seems to be on crossroad at thsi point of time and move either unexpectedly down or up from current level.Wheat harvesting continues in Black Sea Region and Russian crop has been pegged at 50 million tonne.Wheat crop in Ukraine too is in excellent shape and both the countries supply 26 to  28 million tonne wheat to the global market.Russia  is expected to supply 20 million tonne wheat to the world market from new crop.Ukraine too has 5 to 6 million tonne marketable surplus from new crop. Both the countries are major exporting source to the world market.

However,the latest development at political front hints towards emerging owesome situation for global wheat market.Trade sanction on Russia by US led countries folowing Malaysian plane crash might be a visible possibility and it may disrupt supply in the global wheat market.Russian exporters would try to strike as much deal as they can before the trade sanction gets implemented.it may flood global wheat market and wheat price may decrease beyond expectation.Impact on CBOT may be seen.
However,if trade sanction(likely)is applied soon,buyers have to move to other sources like US,Australia,Ukraine,Argentina and Canada.Russian absence from global market may lead to firmness in price as other exporting countries have to compensate 20 million tonne additional wheat to the world market.Despite global surplus of wheat,price would increase if Russian trade is restricted.

Corn Weekly Crop Progress- USDA


As per the latest crop progress report released by USDA, 56% crop of corn is at silking stage, higher by 17% from the last year and 1% from the last 5 year average period. 76% corn crop is in good to excellent condition as of 20th July, 2014, same from the last week but higher by 13% from the last year.

Government Approves Cotton Development Programme

Government Approves Cotton Development Programme

Government of India has approved Cotton Development Programme as a Sub-scheme under the National Food Security Mission (NFSM) by adopting the cropping system approach, during the current year i.e. 2014-15. Under this sub scheme, assistance would be provided for Front Line Demonstration on High Density Planting System (HDPS), Intercropping, Extra Long Staple (ELS)/ Desi Cotton, besides programme on Insecticides Resistance Management (IRM) and Online Pest Monitoring and Advisory Services (OPMAS).  order to extend technical assistance and benefits to farmers, the programme is implemented through State Department of Agriculture, Indian Council of Agricultural Research (ICAR), State Agriculture Universities (SAUs), Krishi Vigyan Kendras (KVKs) etc. Minister of State for Agriculture and Food Processing Industries, Dr. Sanjeev Kumar Balyan gave this information in a written reply to Lok Sabha questions.

कमोडिटी बाजारः सोना 28000 रु के नीचे

सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 28,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से दोहरा दबाव पड़ा है। आज अमेरिका में रिटेल महंगाई दर और घरों की बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। चांदी का दाम भी 45,000 रुपये के नीचे आ गया है।

कच्चे तेल में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6,230 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड 103 डॉलर पर पहुंच गया है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की चाल सपाट है।

कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद आज एल्युमीनियम में दबाव है। हालांकि एमसीएक्स पर एल्युमीनियम का भाव अभी भी 121 रुपये के ऊपर है। वहीं कॉपर में मजबूती कायम है और इसका भाव 430 रुपये के आसपास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 3 साल की ऊंचाई पर है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम 16 महीने की ऊंचाई पर है। एमसीएक्स निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

आज चने में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का अगस्त वायदा 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। दरअसल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। हालांकि चने की बुआई नवंबर में होती है। लेकिन बारिश से खरीफ दलहन की फसल को फायदा हो सकता है।

रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28000, स्टॉपलॉस - 28120 और लक्ष्य - 27700

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 45150, स्टॉपलॉस - 45420 और लक्ष्य - 44650

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6215, स्टॉपलॉस - 6175 और लक्ष्य - 6280

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 428.5, स्टॉपलॉस - 425 और लक्ष्य - 434.5

जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139.9 और लक्ष्य - 143.2

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 120.5, स्टॉपलॉस - 119.5 और लक्ष्य - 122.6

लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 131 और लक्ष्य - 134

निकेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 1130, स्टॉपलॉस - 1118 और लक्ष्य - 1155

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 2860, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 2780

कमोडिटी बाजारः सोना 28000 रु के नीचे

सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 28,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से दोहरा दबाव पड़ा है। आज अमेरिका में रिटेल महंगाई दर और घरों की बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। चांदी का दाम भी 45,000 रुपये के नीचे आ गया है।

कच्चे तेल में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6,230 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड 103 डॉलर पर पहुंच गया है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की चाल सपाट है।

कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद आज एल्युमीनियम में दबाव है। हालांकि एमसीएक्स पर एल्युमीनियम का भाव अभी भी 121 रुपये के ऊपर है। वहीं कॉपर में मजबूती कायम है और इसका भाव 430 रुपये के आसपास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 3 साल की ऊंचाई पर है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम 16 महीने की ऊंचाई पर है। एमसीएक्स निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

आज चने में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का अगस्त वायदा 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। दरअसल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। हालांकि चने की बुआई नवंबर में होती है। लेकिन बारिश से खरीफ दलहन की फसल को फायदा हो सकता है।

रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28000, स्टॉपलॉस - 28120 और लक्ष्य - 27700

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 45150, स्टॉपलॉस - 45420 और लक्ष्य - 44650

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6215, स्टॉपलॉस - 6175 और लक्ष्य - 6280

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 428.5, स्टॉपलॉस - 425 और लक्ष्य - 434.5

जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139.9 और लक्ष्य - 143.2

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 120.5, स्टॉपलॉस - 119.5 और लक्ष्य - 122.6

लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 131 और लक्ष्य - 134

निकेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 1130, स्टॉपलॉस - 1118 और लक्ष्य - 1155

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 2860, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 2780

कमोडिटी बाजारः सोना 28000 रु के नीचे

सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 28,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से दोहरा दबाव पड़ा है। आज अमेरिका में रिटेल महंगाई दर और घरों की बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। चांदी का दाम भी 45,000 रुपये के नीचे आ गया है।

कच्चे तेल में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6,230 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है। नायमैक्स पर क्रूड 103 डॉलर पर पहुंच गया है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की चाल सपाट है।

कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद आज एल्युमीनियम में दबाव है। हालांकि एमसीएक्स पर एल्युमीनियम का भाव अभी भी 121 रुपये के ऊपर है। वहीं कॉपर में मजबूती कायम है और इसका भाव 430 रुपये के आसपास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 3 साल की ऊंचाई पर है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम 16 महीने की ऊंचाई पर है। एमसीएक्स निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

आज चने में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का अगस्त वायदा 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। दरअसल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। हालांकि चने की बुआई नवंबर में होती है। लेकिन बारिश से खरीफ दलहन की फसल को फायदा हो सकता है।

रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28000, स्टॉपलॉस - 28120 और लक्ष्य - 27700

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 45150, स्टॉपलॉस - 45420 और लक्ष्य - 44650

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6215, स्टॉपलॉस - 6175 और लक्ष्य - 6280

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 428.5, स्टॉपलॉस - 425 और लक्ष्य - 434.5

जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139.9 और लक्ष्य - 143.2

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 120.5, स्टॉपलॉस - 119.5 और लक्ष्य - 122.6

लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 131 और लक्ष्य - 134

निकेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 1130, स्टॉपलॉस - 1118 और लक्ष्य - 1155

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 2860, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 2780

कमोडिटी बाजार

चने में आज जोरदार गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,850 रुपये के नीचे बंद हुआ है। सोयाबीन के अलावा कपास खली और चीनी में भी बिकवाली हावी है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन के अक्टूबर वायदा का भाव 0.8 फीसदी गिरकर 3,800 रुपये के करीब आ गया है।

एनसीडीईएक्स पर कपास खली 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 1,670 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं चीनी का भाव 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,070 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि कैस्टर सीड में तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 4,140 रुपये के आसपास पहुंच गया है।

एनसीडीईएक्स पर सरसों का भाव 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,630 रुपये के आसपास आ गया है। जीरे की चाल सपाट है और इसका भाव 11,545 रुपये पर बना हुआ है। एमसीएक्स पर इलायची 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 940 रुपये के करीब पहुंच गई है। मेंथा तेल का भाव करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 710 रुपये के नीचे आ गया है।

एनसीडीईएक्स पर सोया तेल सपाट होकर 685 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.2 फीसदी गिरकर 535 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह

कपास खली एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 1660, स्टॉपलॉस - 1625 और लक्ष्य - 1700

कच्चे तेल में तेजी बढ़ती जा रही है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव एक बार फिर 103 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 6,230 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में भंडार घटने के अनुमान से शुरुआत से ही कच्चे तेल में तेजी है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। नैचुरल गैस में हल्की गिरावट है और इसका भाव 0.3 फीसदी गिरकर 231.5 रुपये पर आ गया है।

सोने में गिरावट हावी है। एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 28,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में मजबूती से घरेलू कीमतों पर दोहरा दबाव है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1306 डॉलर के पास आ गया है। वहीं चांदी में भी बिकवाली का दबाव है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 45,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

आज बेस मेटल्स में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 122 रुपये के पार जाने में कामयाब हुआ था, जो जुलाई कॉन्ट्रैक्ट का रिकॉर्ड स्तर है। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम का दाम 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं जिंक भी 142 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंक का भाव करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर चल रहा है। हालांकि आज सबसे ज्यादा तेजी निकेल में देखी जा रही है। निकेल करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,150 रुपये के करीब पहुंच गया है। कॉपर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और इसका भाव 430 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।

आनंद राठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 6210, स्टॉपलॉस - 6170 और लक्ष्य - 6280

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 231, स्टॉपलॉस - 229 और लक्ष्य - 236

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 27980, स्टॉपलॉस - 28070 और लक्ष्य - 28840

लेड एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 132.5, स्टॉपलॉस - 131.25 और लक्ष्य - 135

जिग्नेश शाह की जमानत पर फैसला टला

जिग्नेश शाह को राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट में आज जिग्नेश शाह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने फिर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अगली सुनवाई अगले 2 दिन में हो सकती है।

एफटीआईएल के प्रोमोटर जिग्नेश शाह 5574 करोड़ रुपए के एनएसईएल घोटाले मामले में करीब 70 दिन से जेल में हैं। इससे पहले मुंबई की विशेष अदालत के न्यायाधीश डी पी सुराना ने 24 जून को जिग्नेश शाह की जमानत इस आधार पर खारिज कर दी थी कि मामले की जांच अभी जारी है, ऐसे में रिहा होने पर शाह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। जिसके बाद जिग्नेश ने इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

सोने के गहनों के बदले लोन लेना मुश्किल

आरबीआई ने ज्वेलरी पर गोल्ड लोन देने के नियम कड़े कर दिए हैं। गोल्ड ज्वेलरी के बदले अगर लोन लेना हो तो अब ये कर्ज सिर्फ 12 महीने के लिए मिलेगा। हालांकि ये सिर्फ गैर कृषि वर्ग पर लागू होगा क्योंकि कृषि के काम के लिए दिए गए गोल्ड लोन के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरबीआई की नई गाइडलाइंस के तहत अब बैंक का बोर्ड तय करेगा कि कितना गोल्ड लोन देना है। अब तक बैंक 1 लाख रुपये तक ही गोल्ड लोन देते थे। वहीं अब बैंक 1 साल से ज्यादा का गोल्ड लोन नहीं दे पाएंगे। साथ ही नए और मौजूदा लोन पर ब्याज हर महीने लिया जाएगा।

आरबीआई का निर्देश है कि हर समय गोल्ड लोन पर लोन टू वैल्यू रेश्यो 75 फीसदी ही हो। वहीं सोने का वैल्यूएशन बैंक स्पॉट प्राइज के आधार पर करें। दरअसल आरबीआई नहीं चाहता कि बैंक इस जोखिम भरे कारोबार में ज्यादा हिस्सा लें।

Record Red Lentil & Lower Yellow Pea Production Expected in 2014-15-Kostal Ag Consulting


In 2014-15, Record Canadian red lentil production at 1.3MMT is expected, up from 1MMT produced in previous year. Meanwhile, lower yellow pea production 2.9 MMT is expected against the 3.3MMT produced in last year-Kostal Ag Consulting.

Palm oil Exports Rose 10.6 percent - SGS


Malaysian palm oil at BMD ended lower from Friday’s close owing to slower pace of palm oil export figures compared to fortnight data. Exports of Malaysian palm oil products for Jul. 1-20 rose 10.6 percent to 864,258 tonnes from 781,546 tonnes shipped during Jun. 1-20 - Societe Generale de Surveillance. India imported 169,580 tons of palm oil imports during 1-20 July, 2014 from Malaysia.

China Could Lower the Import Duty For Cotton


The Cotton Textile Export Promotion Council of India (Texprocil) has urged government to request China to reduce its import duties on Indian textiles from 10 percent to 5 percent. According to the officials, China is willing to lower the import duty to the half if Indian government approaches it. If the same request is met India would be able to increase its export to China to USD 7 billion which is currently USD 3.5 billion.

USA Cotton Crop Condition-USDA


According to the latest report released by USDA, on July 20, 2014, 52% of cotton crop in USA was in excellent to good condition compared to 53% a week ago and 44% a year ago. 76 % squaring has reported in cotton which was 70% last week and 85% a year ago.

Castor Sowing Picks Up In Gujarat/Andhra Pradesh


Castor seed market continues to trade lower on Tuesday despite lower arrivalsand sellers’s unwillingness to sell at current price. Overall tone turns weak as major buyers remain sidelined. Demand for castor products like oil, meal is negligible at this point of time. Rains in major growing belts of Gujarat except Kutchh has encouraged sowing of castor seed. However, it is in initial stage.·It would be too early to say about area shift from castor to guar or vice -versa. However, guar sowing activities have picked up in Gujarat and Rajasthan. Rainfall during next one month would remain crucial. There is a general view that castor production would be higher by 3 to 4 lakh tonne  from last year,given the normal weather condition in August and Sept.

23 मई 2014

sugar production 15 may 2014

The crushing operations by the sugar mills across the country have come to an end, except for 20 sugar mills in Tamil Nadu.

·                 As compared to about 247 lakh tons of sugar produced between 1st October 2012 and 15th May, 2013, in the last 2012-13 sugar season, the Indian sugar industry has produced about 239 lakh tons of sugar in the current 2013-14 sugar season between 1st October 2013 and 15th May, 2014.

·                 The sugar mills in Maharashtra have produced 77 lakh tons of sugar, followed by the sugar mills in Uttar Pradesh who have produced about 64.5 lakh tons and then mills in Karnataka who have produced just over 41 lakh tons.

·                 As compared to the previous sugar season upto 15th May, the sugar mills in Maharashtra have produced almost similar quantity of sugar, whereas the mills in Uttar Pradesh produced about 10 lakh tons less and mills in Karnataka have produced over 7 lakh tons more than last year.

·                 However, in the case of the fourth largest sugar producing State viz. Tamil Nadu, the production is significantly lower than last year when they had produced almost 16 lakh tons, but have produced 11.5 lakh tons in this sugar season. 

·                 There is a special season for the sugar mills in Tamil Nadu and some of the sugar mills in South Karnataka, and they crush sugarcane in the months of August – September 2014 also.  Therefore, there would be some sugarcane which would be crushed by these sugar mills for a few weeks, before this current sugar season ends.

·                 As per the cane availability for the current sugar season and the current sugar production of about 239 lakh tons produced upto 15th May, 2014, it is estimated that the sugar production for the full sugar season of 2013-14 should be around 242 lakh tons. 
·                 The sugar despatches made by the sugar mills during the full season 2012-13, was 228 lakh tons for domestic consumption.  As compared to this and considering the trend of sugar despatches till now, it is estimated that the sugar despatches by the sugar mills for domestic requirement, will be higher than last year and may be around 240 lakh tons.

·                 The opening balance as on 1st October, 2013, for 2013-14 season was around 93 lakh tons.  It is expected that around 19-20 lakh tons of sugar will get exported out of the country in the whole season i.e. October 2013 – September 2014 and, therefore, considering the consumption and production numbers, the closing balance as on 30th September, 2014 is expected to be around 74-75 lakh tons.

·                 The country will be opening the new season with almost 18-20 lakh tons less than last year, but there will be a surplus of about 15-20 lakh tons, which can be exported  as and when opportunity arises.  However, the pace of sugar exports has slowed down because of the unreasonable and unexpected reduction of the export incentive from Rs. 3300 per to Rs. 2277 per ton by the Food Ministry, which the sugar industry and exporters feel is not as per the gazette notification of 28th February, 2014.