कुल पेज दृश्य

18 दिसंबर 2013

फूड सिक्योरिटी पर सरकार की नई पहल

फूड सिक्योरिटी लागू करने के लिए सरकार अपने भंडार में दोगुने अनाज रखने का फैसला लेने जा रही है। इस पर गुरुवार को होने वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में अंतिम मुहर लग जाएगी और सिर्फ अनाज रखने के लिए सरकार को सालाना 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा। माना जा रहा है कि सरकार की इस पहल के तहत सरकारी गोदामों में पहले के मुकाबले दोगुनी मात्रा में गेहूं और चावल होंगे। सरकार अनाज रखने की न्यूनतम मात्रा बढ़ाने की तैयारी में है। दरअसल हर साल 1 अक्टूबर को फिलहाल कम से कम 210.2 लाख टन अनाज रखने का नियम है। हालांकि सरकार के नए प्रस्ताव के मुताबिक अब पहली अक्टूबर को कम से कम 430.63 लाख टन अनाज रखा जाएगा। साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 जनवरी को बफर नियमों की न्यूनतम सीमा में भी भारी बढ़ोतरी होगी। (Hindi Moneycantorl)

कोई टिप्पणी नहीं: