कुल पेज दृश्य

06 दिसंबर 2013

फ्लोर मिलों की केंद्रीय पूल से गेहूं खरीद में आई तेजी

आर एस राणा नई दिल्ली | Dec 06, 2013, 00:04AM IST सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की मिलों ने की सरकार की पहल 95 लाख टन गेहूं ओएमएसएस में बेचने की योजना 85 लाख बल्क कंज्यूमर व 10 लाख टन की ट्रेडर्स के लिए केंद्रीय पूल में 509.53 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद इसमें 340.99 लाख टन गेहूं और 168.54 लाख टन चावल खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की खरीद में तेजी आ गई है। केंद्रीय पूल से नवंबर तक रोलर फ्लोर मिलें 16.55 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी हैं। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की मिलों की रही है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री पहले की तुलना में बढ़ गई है। उत्तर भारत के राज्यों की फ्लोर मिलें ओएमएसएस के तहत ज्यादा गेहूं की खरीद कर रही है। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस के तहत अभी तक कुल 16.55 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई है। अभी तक हुई कुल बिक्री में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद दिल्ली की फ्लोर मिलों ने 2.59 लाख टन की, पंजाब की फ्लोर मिलों ने 2.41 लाख टन, हरियाणा की फ्लोर मिलों ने 2.99 लाख टन और राजस्थान की फ्लोर मिलों ने 1.03 लाख टन गेहूं की खरीद की है। अन्य राज्यों में महाराष्ट्र में 1.12 लाख टन, तमिलनाडु में 92,000 टन, मध्य प्रदेश में 89,000 टन, पश्चिमी बंगाल में 76,000 टन, जम्मू-कश्मीर में 63,000 टन, कर्नाटक में 51,000 टन, गुजरात में 62,000 टन और उड़ीसा में 44,000 टन गेहूं की बिक्री हुई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की रोलर फ्लोर मिलों के लिए ओएमएसएस के तहत गेहूं की खरीद के लिए निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,524 रुपये, दिल्ली की फ्लोर मिलों के लिए 1,544 रुपये, मध्य प्रदेश की मिलों के लिए भाव 1,637 रुपये और राजस्थान की मिलों के लिए 1,578 रुपये प्रति क्विंटल है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 21 जून को ओएमएसएस के तहत 95 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था। इसके तहत 85 लाख टन गेहूं की बिक्री बल्क कंज्यूमर को और 10 लाख टन की बिक्री स्मॉल ट्रेडर्स को करनी है। केंद्रीय पूल में पहली नवंबर को 509.53 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है, इसमें 340.99 लाख टन गेहूं और 168.54 लाख टन चावल का स्टॉक जमा है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से गेहूं की बुवाई बढ़कर 179.44 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 158.46 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: