कुल पेज दृश्य

06 दिसंबर 2013

आवक बढऩे से कपास के दाम घटने के आसार

बाजार का रुख - महीने भर में उत्पादक मंडियों में कपास की कीमतों में 2,000-2,100 रुपये की गिरावट आकर भाव 38,900 से 39,200 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) गए। पूरे देश में कपास की दैनिक आवक बढ़कर 1.50 लाख गांठ उत्पादक राज्यों में दैनिक आवक बढऩे से कपास की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। महीने भर में उत्पादक मंडियों में कपास की कीमतों में 2,000-2,100 रुपये की गिरावट आकर भाव 38,900 से 39,200 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) गए। कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) अभी तक 10,000 गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की व्यावसायिक खरीद कर चुकी है। नॉर्थ इंडिया कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया कि देशभर की मंडियों में कपास की दैनिक आवकें बढ़कर 1.50 लाख गांठ हो गई हैं तथा अहमदाबाद में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव घटकर गुरुवार को 38,900 से 39,200 रुपये प्रति कैंडी रह गए जबकि 5 नवंबर को इसका भाव 40,900 से 41,300 रुपये प्रति कैंडी था। चालू खरीफ में कपास की पैदावार बढऩे का अनुमान है। ऐसे में दैनिक आवकों में बढ़ोतरी होने से आगामी दिनों में कपास की मौजूदा कीमतों में और भी 1,000 से 1,500 रुपये प्रति कैंडी की गिरावट आ सकती है। कपास की कुल आवक में उत्तर भारत के राज्यों की हिस्सेदारी 17,000 गांठ, गुजरात में 55,000 गांठ, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 40,000 गांठ तथा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों में 38,000 गांठ की आवक हो रही है। कॉटन सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार निगम ने चालू खरीफ में अभी तक 10,000 गांठ कपास की खरीद व्यावसायिक की है। उत्पादक राज्यों की मंडियों में कपास की कीमतें एमएसपी से ऊपर बनी हुई है लेकिन आवक बढऩे से दाम एमएसपी ने नीचे आने की आशंका है। अगर कीमतें घटकर एमएसपी से नीचे आती है तो निगम एमएसपी पर कपास की खरीद शुरू करेगी। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार अक्टूबर से शुरू हुए नए सीजन में 90 लाख गांठ कपास का निर्यात होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2013-14 में 101 लाख गांठ का निर्यात हुआ था। चालू खरीफ में कपास की पैदावार बढ़कर जरूर 381 लाख गांठ होने का अनुमान है। मुक्तसर कॉटन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवीन ग्रोवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कपास के दाम बढ़े है, इसलिए निर्यात सौदों में पहले की तुलना में तेजी आने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 नवंबर को कपास का भाव 75.95 सेंट प्रति पाउंड था जबकि 4 दिसंबर को इसका भाव बढ़कर 78.25 सेंट प्रति पाउंड हो गया। कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में कपास की रिकॉर्ड पैदावार 353 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2012-13 में 340 लाख गांठ की पैदावार हुई थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: