कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2013

एफटीआईएल हिस्सेदारी घटाने के आदेश को दे सकती है चुनौती

फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस (एफटीआईएल) एमसीएक्स बोर्ड के आदेश को चुनौती दे सकती है। अपने आदेश में एक्सचेंज ने अपने प्रवर्तक से एमसीएक्स में हिस्सेदारी एक महीने के अंदर 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी से भी कम करने को कहा है। इससे जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आदेश को चुनौती देने वाली याचिका बंबई उच्च न्यायालय में जल्द ही दाखिल की जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि कानून के विशेषज्ञ पहले ही इस मसले मंथन कर रहे हैं कि 1-2 दिन में याचिका दाखिल की जाए या 6 जनवरी तक बंबई उच्च न्यायालय के एफटीआईएल द्वारा दायर मामले पर सुनवाई तक रुकें। एफटीआईएल ने वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के एमसीएक्स के प्रïर्वतकों को एक्सचेंज चलाने में 'फिट ऐंड प्रॉपर' न होने के आदेश को चुनौती दी है। एफटीआईएल प्रवर्तित मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के बोर्ड की गुरुवार को बैठक हुई थी और इसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा हुई थी। इसमें फैसला लिया गया कि वह एफटीआईएल को अपनी पेड अप इक्विटी पूंजी में हिस्सेदारी 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने के लिए पत्र लिखेंगे, जैसा कि नियामक एफएमसी ने आदेश है। बोर्ड ने यह सलाह भी देने का फैसला किया है कि एफटीआईएल 26 दिसंबर के एफएमसी के पत्र के मददेनजर एमसीएक्स बोर्ड में अपने प्रतिनिधि मितेन शाह को वापस बुलाए। एक अधिकारी ने कहा, 'एमसीएक्स एशिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। इसलिए एक महीने के भीतर हिस्सेदारी 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करना संभव नहीं है। इसलिए एफटीआईएल चाहेगा कि बंबई उच्च न्यायालय एमसीएक्स बोर्ड के आदेश पर रोक लगाए।' इस बीच एफटीआईएल ने इस मसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है। एफटीआईएल के प्रवक्ता ने कहा, 'यह मामला न्यायालय के विचाराधीन होने से हम इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।' एफएमसी के आदेश का संज्ञान लेते हुए एमसीएक्स का बोर्ड एफटीआईएल की हिस्सेदारी पर फिर से विचार कर रहा है। क्योंकि जिंस डेरिवेटिव्ज बाजार नियामक ने 17 दिसंबर को दिए अपने आदेश में कंपनी को 'फिट ऐंड प्रॉपर' नहीं पाया था, जो एक बड़ा हिस्सेदार होने के लिए अनिवार्य शर्त है। एक एंकर निवेशक के रूप में एफटीआईएल की एमसीएक्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। एफएमसी ने एफटीआईएल के अलावा इसके प्रवर्तक जिग्नेश शाह, एमसीएक्स-एसएक्स के पूर्व प्रबंध निदेशक जोसेफ मैसी और एमसीएक्स के पूर्व एमडी और सीईओ श्रीकांत जावलगेकर को भी 'फिट ऐंड प्रोपर' नहीं बताया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: