कुल पेज दृश्य

30 दिसंबर 2013

कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे क्या करें

आज के कारोबारी सत्र में कैस्टर सीड में जोरदार तेजी दिखी है। दरअसल कैश मार्जिन में कटौती होने का फायदा कैस्टर सीड में साफ देखने को मिला। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 4 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर जाकर 4,390 रुपये के आसपास बंद हुआ है। वहीं धनिया में भी आज शानदार तेजी रही है। पिछले 2 दिन में धनिया के भाव करीब 6 फीसदी चढ़ चुके हैं। एनसीडीईएक्स पर धनिया 4 फीसदी की उछाल के साथ 7,750 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। ग्वार सीड, ग्वार गम में भी तेजी का ही रुझान रहा है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड 3.2 फीसदी की बढ़त के साथ 4,480 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं ग्वार गम 4 फीसदी की उछाल के साथ 12,150 रुपये पर बंद हुआ है। एनसीडीईएक्स पर चना 1 फीसदी की तेजी के साथ 3,066 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 3,775 रुपये के करीब बंद हुआ है। इसके अलावा सोया तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 694 रुपये के आसपास बंद हुआ है। ट्रेडस्विफ्ट कमोडिटीज की निवेश सलाह कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें 4387, स्टॉपलॉस - 4540 और लक्ष्य - 4175 सोया तेल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 693.8-694.3, स्टॉपलॉस - 698.2 और लक्ष्य - 688 कॉमैक्स पर सोना करीब 1 फीसदी गिरकर 1,204 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं चांदी करीब 1.5 फीसदी टूटकर 19.8 डॉलर के नीचे आ गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 100 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 28450-28500, स्टॉपलॉस - 28700 और लक्ष्य - 28150/28100 चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 44600-44700, स्टॉपलॉस - 45100 और लक्ष्य - 44100/44000 कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 6210-6220, स्टॉपलॉस - 6150 और लक्ष्य - 6320/6330 कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 464-465, स्टॉपलॉस - 460 और लक्ष्य - 472/473 फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 6,230 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस में 1 फीसदी की तेजी आई है। लेकिन इस तेजी के बावजूद नैचुरल गैस 280 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। सोने और चांदी में आज गिरावट आई है। रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजारों में दबाव दिख रहा है। सोने का भाव 0.5 फीसदी गिर गया है और ये 28,400 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट दिख रही है। चांदी का भाव 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। एमसीएक्स पर चांदी 44,600 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कॉपर सपाट होकर 468 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं लेड में करीब 0.2 फीसदी, जबकि जिंक में 0.1 फीसदी की कमजोरी आई है। निकेल 0.5 फीसदी गिर गया है। हालांकि एमसीएक्स पर एल्युमिनियम करीब 1.2 फीसदी मजबूत हुआ है। (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: