कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2013

यूपी में चीनी उत्पादन 44% गिरा

चालू पेराई सीजन 2013-14 (अक्टूबर से सितंबर) में चीनी मिलों में देरी से पेराई सीजन शुरू होने से उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 44.44 फीसदी घटकर 9.20 लाख टन का ही हुआ है। चालू पेराई सीजन में राज्य में केवल 117 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो पाई है। सूत्रों के अनुसार चालू पेराई सीजन में मिलों में गन्ने की पेराई देर से शुरू हुई थी, इसीलिए उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन पिछले साल से कम हुआ है। चालू पेराई सीजन में अभी तक राज्य में केवल 9.20 लाख टन चीनी का उत्पादन ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 16.59 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में राज्य में 117 चीनी मिलों में ही पेराई शुरू हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 122 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो गई थी। पेराई में देरी होने से गन्ने में रिकवरी जरूर पिछले साल से ज्यादा आ रही है। चालू पेराई सीजन में औसतन रिकवरी 8.74 फीसदी की आ रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 8.72 फीसदी की रिकवरी आ रही थी। हालांकि पिछले साल उत्तर प्रदेश में 74 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था जबकि चालू पेराई सीजन में उत्पादन घटकर लगभग 70 लाख टन ही होने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: