कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2013

सोने के आयात में सिर्फ 14,000 करोड़ की कमी

क्या कहते हैं आंकड़े 1.74 लाख करोड़ रुपये का आयात जनवरी-जुलाई के दौरान 18,000 करोड़ रुपये का सोना आयात हुआ अगस्त-नवंबर, 2013 के दौरान 1,61,376 किलो सोना आयात हुआ मई, 2013 में 1,42,462 किलो सोना आयात हुआ अप्रैल, 2013 में सरकार द्वारा चालू खाता घाटा (कैड) को कम करने की योजना के तहत सोने के आयात पर ड्यूटी बढ़ाने और प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है। साल 2012 की तुलना करें तो इस साल जनवरी से नवंबर तक जो सोना आयात हुआ है, उसमें महज 14,000 करोड़ रुपये की कमी आई है। हालांकि जनवरी से जुलाई के दौरान पिछले साल की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। सूचना अधिकार के तहत सुभाष अग्रवाल के द्वारा मांगी गई जानकारी के मुताबिक साल 2012 मेंं जनवरी से नवंबर के बीच कुल 2.06 लाख करोड़ रुपये के सोने का आयात हुआ जबकि इस साल इसी अवधि में 1.92 लाख करोड़ रुपये का सोना आयात हुआ है। सरकार ने चूंकि जुलाई-अगस्त से सोने पर ड्यूटी बढ़ानी शुरू की थी, पर उसके पहले इस साल काफी सोना आयात हो चुका था। जनवरी से जुलाई के बीच इस साल कुल 1.74 लाख करोड़ रुपये का सोना आयात किया गया जबकि पिछले साल यह आंकड़ा इसी अवधि में महज 1.20 लाख करोड़ रुपये था। यानी इस दौरान करीबन 54 हजार करोड़ रुपये का सोना अधिक आयात हुआ। इस साल सबसे अधिक सोना 1,61,376 किलो मई में आयात किया गया था जिसकी कुल वैल्यू 40,868 करोड़ रुपये थी। जबकि अप्रैल में ३६,२२३ करोड़ के 1,42,462 किलो सोना आयात हुआ। यानी करीब 40 फीसदी से अधिक सोना तो केवल दो महीने में ही आयात किया गया। जबकि अगस्त से नवंबर तक महज 18,000 करोड़ रुपये का ही सोना आयात हुआ है। पिछले साल सबसे अधिक सोना अक्टूबर में 98,902 किलो आयात किया गया था जबकि दिसंबर में 94,860 किलो और जनवरी में 89,712 किलो सोना आयात किया गया था। यानी पूरे साल के 40 फीसदी से अधिक का सोना इन तीन महीनों में आयात किया गया जो 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक का था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: