कुल पेज दृश्य

15 नवंबर 2013

धान खरीद के गुणवत्ता मानक शिथिल करने की तैयारी

आर एस राणा नई दिल्ली | Nov 15, 2013, 00:05AM IST योजना - पंजाब के बाद हरियाणा, यूपी व तमिलनाडु के किसानों को राहत मिलेगी खरीद की प्रगति बेमौसमी बारिश से चावल उत्पादन अनुमान में कमी की भी आशंका है चालू सीजन 103.07 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई पंजाब में 78.23 लाख टन व हरियाणा में 23.67 लाख टन खरीद खाद्य मंत्रालय ने 331.34 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य रखा पिछले सीजन में 340.20 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई थी खाद्य मंत्रालय की टीमें बेमौसमी बारिश से प्रभावित राज्यों का दौरा कर रही चालू खरीफ में असमय की बारिश से धान की क्वालिटी प्रभावित हुई थी। इसलिए खाद्य मंत्रालय ने प्रभावित राज्यों में किसानों से खरीदे जाने वाले धान के खरीद मानकों में छूट देने की योजना बनाई है। पंजाब से खरीदे वाले धान की गुणवत्ता में किसानों को छूट दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में खाद्य मंत्रालय की टीम जल्द ही स्थिति का जायजा लेने जायेगी। उधर, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु ने भी गुणवत्ता में छूट देने की मांग की है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू खरीफ में असमय की बारिश से कई राज्यों में धान की फसल की क्वालिटी प्रभावित हुई है। इसलिए धान के खरीद मानकों में छूट देने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की राज्य सरकारों ने मांग की है। उन्होंने बताया कि पंजाब में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे जाने वाले धान की गुणवत्ता में किसानों को छूट दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही मंत्रालय की टीम स्थिति का जायजा लेने जायेगी, उसके बाद ही गुणवत्ता नियमों में छूट दी जायेगी। हरियाणा में चावल की खरीद का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी चालू खरीफ में असमय की बारिश से धान की फसल की क्वालिटी प्रभावित हुई है। इन राज्यों में धान की नई फसल की आवक दिसंबर महीने में बनेगी, इसलिए इन राज्यों में अगले महीने खाद्य मंत्रालय की टीम फसल का जायजा लेने के लिए जायेगी। उसी के आधार पर इन राज्यों में भी धान की सरकारी खरीद में किसानों को गुणवत्ता के नियमों में छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उड़ीसा में भी धान की फसल प्रभावित हुई है लेकिन अभी उड़ीसा की राज्य सरकार से इस बारे में कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ में असमय की बारिश से कई राज्यों में धान की फसल की क्वालिटी तो प्रभावित हुई ही है, इससे चावल के कुल उत्पादन अनुमान में भी कमी आने की आशंका है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में अभी तक 103.07 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हो चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 78.23 लाख टन और हरियाणा की 23.67 लाख टन की है। चालू खरीफ में पंजाब से खरीद का लक्ष्य 83 लाख टन और हरियाणा से 23.95 लाख टन था। खाद्य मंत्रालय ने चालू खरीफ में 331.34 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले विपणन सीजन में 340.20 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: