कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में आगे क्या करें

एग्री कमोडिटीज में आज का कारोबार बंद हो गया है। एमसीएक्स पर इलायची करीब 0.5 फीसदी कमजोर हुई। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी और जीरा 1.25 फीसदी टूटे। मांग कम होने की वजह से धनिया 2 फीसदी लुढ़का। हालांकि, लाल मिर्च में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। चने में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई। स्मृति कमोडिटीज की निवेशकों के लिए टिप्स लाल मिर्च: खरीदें - 6160, स्टॉपलॉस - 6020, लक्ष्य - 6400 शाम के सत्र में नॉन-एग्री में क्या करें घरेलू बाजार में रुपये में हल्की मजबूती आई, जिसकी वजह से सोने-चांदी पर दबाव आया है। एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी गिरकर 29600 रुपये के स्तर पर है। चांदी 0.75 फीसदी गिरकर 48000 रुपये के नीचे है। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी में कमजोरी है। कॉमैक्स पर सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर के पास पहुंच गया है। वहीं चांदी में 3 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला जारी है। नायमैक्स पर कच्चे तेल में 4 महीने के निचले स्तर के पास ही कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में भी कच्चे तेल में कमजोरी है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5850 रुपये के नीचे है। कच्चे तेल के साथ-साथ नैचुरल गैस में भी गिरावट का ही रुझान है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी टूटकर 212 रुपये के नीचे पहुंच गई है। बेस मेटल्स में काफी उठापटक दिखी है। शुरुआती कारोबार में बेस मेटल्स में खरीदारी थी। हालांकि, बेस मेटल्स में फिर से गिरावट हावी हो गई है। एलएमई पर बेस मेटल्स में काफी गिरावट आई, उसी का असर घरेलू कीमतों पर पड़ता दिख रहा है। एमसीएक्स पर एल्यूमिनियम और लेड करीब 1 फीसदी टूटे हैं। जिंक, निकेल और कॉपर में भी कमजोरी है। एसएसजे फाइनेंस की निवेशकों के लिए टिप्स नैचुरल गैस: बेचें - 215, स्टॉपलॉस - 220, लक्ष्य - 208 लेड: खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 131, लक्ष्य - 134 (Hindi.Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: