कुल पेज दृश्य

09 अक्तूबर 2013

फेस्टिवल सीजन में बढ़ेगी सोने-चांदी की मांग

भारत में इस साल चांदी का रिकॉड इंपोर्ट हो सकता है। दरअसल जनवरी से अगस्त तक भारत में 4,000 टन से ज्यादा चांदी का इंपोर्ट हो चुका है जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। पिछले साल भारत में करीब 1,900 टन चांदी का इंपोर्ट हुआ था। वहीं साल 2008 में 5,048 टन चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट हुआ था। माना ये जा रहा है कि कीमतों में आई गिरावट से चांदी की मांग में भारी बढ़त हुई है। हालांकि भारत में इंपोर्ट बढ़ने के बावजूद ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों में इस साल करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है जो पिछले 30 सालों में सबसे बड़ी सालाना गिरावट है। चांदी के इंपोर्ट में तो भारी बढ़त हुई है। वहीं सोने पर भी सरकार की सख्ती का खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। पिछले हफ्ते ही वित्त सचिव ने कहा था कि इस साल 800 टन से ज्यादा सोने का इंपोर्ट नहीं होगा। लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने सरकार के इस दावे की हवा निकाल दी है। सरकार लोगों को सोना न खरीदने की भले ही कितनी भी नसीहत दे लेकिन देश में लोग सोना खरीदना नहीं छोड़ेंगे। वर्ल्ड गोल्ड कांउसिल के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में सोने की डिमांड में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि इस साल के आखिरी 3 महीनों में सोने की डिमांड 300 टन तक बढ़ सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक इस साल भारत 900-1000 टन तक सोना इंपोर्ट कर सकता है। (Hindi.Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: