कुल पेज दृश्य

09 अक्तूबर 2013

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी की गिरावट बढ़ी

सोने और चांदी में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 29,300 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी का भाव करीब 800 रुपये तक फिसल गया है। एमसीएक्स पर चांदी 1.5 फीसदी टूटकर 49,225 रुपये पर आ गई है। दरअसल रुपये में दिन की कमजोरी कम होने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। गौर करने वाली बात ये है कि वायदा में गिरावट के बावजूद हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 6,410 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.2 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 231.5 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में कॉपर, निकेल और लेड लाल निशान में नजर आ रहे हैं। कॉपर करीब 1 फीसदी लुढ़ककर 452.2 रुपये के स्तर पर आ गया है, जबकि लेड सपाट नजर आ रहा है। निकेल 0.25 फीसदी गिरकर 860 रुपये के करीब आ गया है। हालांकि एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी और जिंक में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। दूसरी ओर चने में आज तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3,000 रुपये के आसपास पहुंच गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं कपास खली 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 1,510 रुपये पर पहुंच गया है। कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 49600, स्टॉपलॉस - 49990 और लक्ष्य - 48562 कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 6459, स्टॉपलॉस - 6499 और लक्ष्य - 6365 कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह कपास खली एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 1500, स्टॉपलॉस - 1480 और लक्ष्य - 1530 सोयाबीन एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3675, स्टॉपलॉस - 3725 और लक्ष्य - 3605 (Hindi.Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: