कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2013

एनएसईएल पर मायाराम कमेटी की एक्शन रिपोर्ट!

एनएसईएल मामले पर बुधवार को अरविंद मायाराम कमेटी अपनी एक्शन रिपोर्ट ला सकती है। सूत्रों का कहना है कि अरविंद मायाराम कमेटी की एक्शन रिपोर्ट में एमसीएक्स को एनएसईएल के झटके से बचाने के उपाय हो सकते हैं। हालांकि सरकार का एमसीएक्स और एनएसईएल को अपने कब्जे में लेने का कोई इरादा नहीं है। बुधवार को एनएसईएल मामले पर अरविंद मायाराम कमेटी की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि मायाराम कमेटी जांच एजेंसियों को कार्रवाई के लिए कहेगी। ईडी मनीलॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई का ब्यौरा देगा। बैठक में आयकर विभाग, एसएफआईओ, ईडी और एफएमसी की कार्रवाई का रोडमैन तय होगा। साथ ही एनएसईएल के डिफॉल्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई का प्लान संभव है। (Hindi.moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: