कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2013

यूरिया आयात पर अंकुश नहीं : जेना

केंद्रीय उर्वरक मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा है कि रुपये की विनिमय दर में भारी गिरावट के बावजूद सरकार यूरिया का आयात जारी रखेगी ताकि घरेलू जरूरतें पूरी की जा सकें। भारत में यूरिया का वार्षिक उत्पादन 2.2 करोड़ टन है जबकि जरूरत 3 करोड़ टन यूरिया की होती है। उत्पादन में कमी की भरपाई आयात से की जाती है। जेना ने रुपये की गिरावट के मद्देनजर यूरिया आयात में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कल यहां कहा, 'हमें मांग पूरी करनी होती है। यूरिया की कमी नहीं होनी चहिए। जो भी मांग होगी उसको पूरा किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हम ऐसी स्थिति नहीं पैदा करेंगे कि इस उर्वरक की किल्लत हो और कालाबाजारी शुरू हो जाए। रुपया डॉलर के मुकाबले अप्रैल से 20 प्रतिशत गिर चुका है। हाल में यह गिरकर 68.85 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया था। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 3 अरब डॉलर खर्च कर 70.4 लाख टन यूरिया का आयात किया था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 61.4 करोड़ डॉलर का 20 लाख टन से अधिक यूरिया आयात किया जा चुका है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: