कुल पेज दृश्य

14 अगस्त 2013

खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ोतरी में अड़चन

आयात - देश में जरूरत का पचास फीसदी खाद्य तेल बाहर से मंगाया जाता है सूरते हाल क्रूड पाम ऑयल के आयात पर लगता 2.5 फीसदी शुल्क तिलहनों के आयात पर लगता है 30 फीसदी शुल्क जून महीने में खाद्य तेलों का आयात 9.11 लाख टन पर पहुंचा इसमें रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी 2.96 लाख टन इसमें क्रूड तेल की हिस्सेदारी 6.14 लाख टन रही रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क ७.५ फीसदी से बढ़ाकर १० फीसदी करने का है प्रस्ताव रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की उद्योग की मांग को झटका लग सकता है। कृषि मंत्रालय के रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने के प्रस्ताव का उपभोक्ता मामले मंत्रालय विरोध कर रहा है। मंत्रालय का मानना है कि हमें अपनी कुल आवश्यकता का करीब 50 फीसदी खाद्य तेलों का आयात करना पड़ता है। ऐसे में अगर रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की गई तो इससे घरेलू बाजार में खाद्य तेलों के दाम बढ़ जायेंगे। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कृषि मंत्रालय ने रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने का प्रस्ताव तैयार किया है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय इस प्रस्ताव का विरोध कर रहा है क्योंकि हमे अपनी कुल आवश्यकता के करीब 50 फीसदी खाद्य तेलों का आयात करना पड़ता है। मंत्रालय का मानना है कि अगर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की गई तो, इससे घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें प्रभावित होंगी। रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात पर इस समय आयात शुल्क 7.5 फीसदी है जबकि क्रूड पाम ऑयल के आयात पर 2.5 फीसदी शुल्क है। तिलहनों पर आयात शुल्क 30 फीसदी है। उद्योग के अनुसार रिफाइंड खाद्य तेलों और क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क में पांच फीसदी का अंतर होने के कारण आयातक रिफाइंड खाद्य तेलों का ज्यादा मात्रा में आयात कर रहे हैं जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है। अगर रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया जाये तो फिर क्रूड पाम तेल का आयात ज्यादा मात्रा में होगा, जिसका घरेलू रिफाइनरी उद्योग को लाभ मिलेगा। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया (एसईए) के अनुसार जून महीने में खाद्य तेलों का आयात बढ़कर 9.11 लाख टन पर पहुंच गया है। इसमें रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी 2.96 लाख टन और क्रूड तेल की हिस्सेदारी 6.14 लाख टन है। चालू तेल वर्ष के पहले आठ महीनों (नवंबर-12 से जून-13) के दौरान कुल 69.14 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है इसमें रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी 15.44 लाख टन है जो कुल आयात का 22 फीसदी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल खाद्य तेलों के आयात में रिफाइंड खाद्य तेलों की हिस्सेदारी केवल 19 फीसदी थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: