कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2013

एनएसईएल के पे-आउट डिफॉल्ट की आशंका!

मंगलवार को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) बार फिर पे-आउट डिफॉल्ट कर सकता है। एनएसईएल इंवेस्टर फोरम की एफएमसी के साथ बैठक हुई, जिसके बाद से उन्हें पैसे मिलने की उम्मीद ना के बराबर लग रही है। एनएसईएल को 175 करोड़ रुपये का पेमेंट करना है, लेकिन एक्सचेंज के एस्क्रो अकाउंट में सिर्फ 8.5 करोड़ रुपये मौजूद हैं। एनएसईएल इंवेस्टर फोरम के मुताबिक उन्हें पैसे मिलने की उम्मीद नहीं है। एफएमसी ने कहा है कि वो मामले पर सिर्फ नजर रख सकता है। एफएमसी 2-3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश कर देगा। एनएसईएल निवेशकों की ब्रोकरों के साथ बैठक चल रही है। बैठक में पे-आउट में डिफॉल्ट की आशंका और आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है। बुधवार को एनएसईएल इन्वेस्टर फोरम विरोध प्रदर्शन करेंगे। इन्वेस्टर फोरम एनएसईएल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: