कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2013

और 85 पैसे चढ़ा रुपया, बाजार में सुधार जारी

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज भारी उठापटक देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में रुपये में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई थी। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में रुपये में सुधार देखने को मिला है। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85 पैसे की अच्छी बढ़त के साथ 65.70 पर बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के स्तर पर खुला था। वहीं दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये ने 67.43 का निचला स्तर छुआ था। पिछले 2 दिनों के कारोबारी सत्र में रुपया 4.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है। इंडियानिवेश कमोडिटीज के मनोज कुमार जैन का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में रुपये में और मजबूती देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 65-64.80 तक मजबूती नजर आएगी। साथ ही सीरिया पर सैन्य कार्रवाई को लेकर छाया संकट कम होने से भी रुपये में मजबूती देखने को मिली है। मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोमवार के कारोबारी सत्र में शुरुआती दौर के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25-30 पैसे मजबूती दिखा सकता है। भारी उतार-चढ़ाव के बाद मजबूत रुपये की वजह से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 219 अंक चढ़कर 18620 और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 5472 पर बंद हुए। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों का रुझान कम दिखा। मिडकैप शेयर 0.6 फीसदी मजबूत हुए। स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2 फीसदी उछले। हेल्थकेयर, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, तकनीकी शेयर 1.5 फीसदी चढ़े। ऑयल एंड गैस और पीएसयू शेयर 0.6 फीसदी मजबूत हुए। मेटल शेयर 2 फीसदी लुढ़के। कैपिटल गुड्स शेयरों में भी कमजोरी आई। रियल्टी, पावर और ऑटो शेयर में सुस्ती रही। अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की। रुपये में कमजोरी लौटने से बाजारों पर दबाव दिखा। शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में फिसले। लेकिन, जल्द बाजार संभले। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आर्थिक हालात पर भाषण से निराशा होने की वजह से बाजार फिसले। सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त पूरी तरह से गंवा दी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त बाकी रही। दोपहर के बाद कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 127 अंक लुढ़का और निफ्टी 5360 तक फिसला। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार संभले। रुपये में मजबूती आने की वजह से बाजारों ने शानदार रिकवरी दिखाई। सेंसेक्स 260 अंक उछला और निफ्टी 5500 की ओर बढ़ता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बढ़ी। (IBN Kahabar)

कोई टिप्पणी नहीं: