कुल पेज दृश्य

27 जुलाई 2013

ज्यादातर खरीफ फसलों की बुवाई 90 फीसदी तक पूरी

बेहतरी- खरीफ फसलों की बुवाई का मौजूदा रकबा 17.7 फीसदी ज्यादा दलहन का रकबा 73 लाख हैक्टेयर जबकि तिलहनों की बुवाई 167 लाख हैक्टेयर में अनुकूल मौसम से खरीफ फसलों की बुवाई में 17.7 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल बुवाई 747.78 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 635.05 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। धान को छोड़कर अन्य खरीफ फसलों की लगभग 85-90 फीसदी बुवाई हो चुकी है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से दालों की बुवाई बढ़कर 73.62 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 39.52 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। पिछले साल सूखे जैसी स्थिति बनने से कर्नाटक और महाराष्ट्र में अरहर की बुवाई घटी थी जबकि चालू सीजन में जून महीने में हुई बारिश से इन राज्यों में बुवाई बढ़ी है। अरहर की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 29.65 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 17.84 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मोटे अनाजों ज्वार, बाजरा और मक्का की बुवाई बढ़कर चालू खरीफ में 148.82 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 117.48 लाख हैक्टेयर में ही मोटे अनाजों की बुवाई हो पाई थी। बाजरा की बुवाई बढ़कर 53.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 37.10 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मक्का की बुवाई पिछले साल के 57.15 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 71.10 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। ज्वार की बुवाई चालू खरीफ में 17.53 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। तिलहनों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 167.15 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 138.30 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई बढ़कर 117.33 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 101.53 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई चालू खरीफ में पिछले साल के 25.45 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 34.82 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में बढ़कर 196.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 184.24 लाख हैक्टेयर में धान की रोपाई हो पाई थी। कपास की बुवाई पिछले साल के 97.24 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 105.06 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। हालांकि गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में पिछले साल के 50.04 लाख हैक्टेयर से घटकर 48.48 लाख हैक्टेयर में ही हुई है। जूट की बुवाई 8.22 लाख हैक्टेयर से बढ़कर चालू खरीफ में 8.27 लाख हैक्टेयर में हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: