कुल पेज दृश्य

08 जून 2013

आयात पर सख्ती से सोना पांच सप्ताह के शीर्ष पर

दो दिन में दाम 640 रुपये बढ़कर 28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम सरकार द्वारा सोने के आयात में कमी लाने के लिए आयात शुल्क को छह फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी कर देने से पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 640 रुपये की तेजी आकर भाव 28,300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है। शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 210 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई। इस दौरान चांदी की कीमतों में 560 रुपये की तेजी आकर भाव 45,100 रुपये प्रति किलो हो गए है। सोने का भाव शुक्रवार को घरेलू बाजार में बढ़कर पिछले पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सेनको गोल्ड लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सुवांकर सेन ने बताया कि सरकार द्वारा आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने से आयात पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आयातक भाव तय करके आयात सोने का आयात कर सकता है। विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा भारत में सोने की रिकार्ड तिमाही मांग की भविष्यवाणी की गई थी ऐसे में चालू खाते का घाटा रोकने के लिए सरकार ने सोने के आयात शुल्क को छह फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी कर दिया है जिससे घरेलू बाजार में सोने की तेजी को बल मिल रहा है। विदेशी बाजार में डॉलर में मजबूती की धारणा से भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। दिल्ली सराफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 640 रुपये की तेजी आकर शुक्रवार को भाव 28,300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। दिल्ली बुलियन ज्वैलर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर देने से घरेलू बाजार में सोना महंगा हो रहा है। पिछले दो दिनों से इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है। शुक्रवार को इसके भाव में 210 रुपये की तेजी आकर भाव 28,300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की मुनाफावसूली से शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव घटकर 1,390 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि छह जून को इसका भाव 1,413 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। चांदी का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान 22.50 डॉलर प्रति औंस से घटकर 22.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: