कुल पेज दृश्य

27 जून 2013

मदर डेयरी ने सस्ते फलों से मचाया धमाल

सरकारी संगठन मदर डेयरी ने फलों के दामों में जबर्दस्त कटौती की है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कंपनी ने अपने फलों के दाम काफी घटाए हैं। मदर डेयरी फ्रूट ऐंड वेजीटेव्ल प्राइवेट लिमिटेड की इकाई सफल ने इसके लिए एक नई स्कीम धम धमाधम शुरू की है। इसके तहत कई तरह के फल सस्ते दामों में उपलब्ध कराए गए हैं। यह स्कीम 21 से 23 मई तक चलेगी। कंपनी के हॉर्टिक्ल डिविजन के हेड प्रदीप्ता साहू ने बताया कि हम ग्राहकों को सस्ते दामों में ताजा फल और सब्जियां उपलब्ध कर रहा हैं। इसके तहत हम पांच रुपए प्रति किलो तक ताजा फल बेच रहे हैं। मदर डेयरी प्राकृतिक तरीकों से फलों को पकाता है और वे कार्बाइड से मुक्त हैं। मदर डेयरी तरबूजे-खरबूजे पांच रुपए किलो तथा आम 31 रुपए प्रति किलो के भाव बेच रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: