कुल पेज दृश्य

06 मई 2013

भुगतान न होने से यूपी के गन्ना किसान बेहाल

बकाया- यूपी की चीनी मिलों पर किसानों का 6,620 करोड़ है बकाया हालात बकाया राशि में सबसे ज्यादा राशि प्राइवेट चीनी मिलों पर 5,889.84 करोड़ रुपये है और राज्य की को-ऑपरेटिव चीनी मिलों को भी 730.93 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। उत्तर प्रदेश में इस समय केवल 7 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है इनमें 4 प्राइवेट तथा 3 को-ऑपरेटिव सेक्टर की है। भले ही चीनी उद्योग को केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ नियंत्रण मुक्त कर दिया हो लेकिन गन्ना किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चालू पेराई सीजन 2012-13 (अक्टूबर से सितंबर) में उत्तर प्रदेश में गन्ने की पेराई लगभग बंद होने के कगार है लेकिन अभी भी चीनी मिलों पर किसानों का 6,620.77 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें सबसे ज्यादा राशि प्राइवेट चीनी मिलों पर 5,889.84 करोड़ रुपये बकाया है तथा राज्य की को-ऑपरेटिव चीनी मिलों को भी 730.93 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। उत्तर प्रदेश गन्ना आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर किसानों का 6,620.77 करोड़ रुपये बकाया है जोकि कुल रकम का करीब 30 फीसदी है। चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर-2012 से एक मई-2013 के दौरान उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने किसानों से 22,029.33 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है जबकि इस दौरान 15,408.56 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। ऐसे में अभी भी किसानों का चीनी मिलों पर 6,620.77 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा राशि प्राइवेट चीनी मिलों पर 5,889.94 करोड़ रुपये और को-ऑपरेटिव मिलों पर 730.93 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर से एक मई के दौरान उत्तर प्रदेश में प्राइवेट चीनी मिलों ने 20,175.70 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है तथा इसमें से 14,285.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया है तथा 5,889.84 करोड़ रुपये बकाया है। इसी तरह से राज्य में स्थित को-ऑपरेटिव चीनी मिलों ने चालू पेराई सीजन में अभी तक किसानों से 1,853.63 करोड़ रुपये मूल्य का गन्ना खरीदा है तथा 1,122.70 करोड़ का ही भुगतान कर पाई हैं। ऐसे में को-ऑपरेटिव चीनी मिलों पर किसानों का 730.93 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय केवल 7 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है इनमें 4 प्राइवेट तथा 3 को-ऑपरेटिव सेक्टर की है। चालू पेराई सीजन में राज्य में 124 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई चल रही थी जिसमें से 114 चीनी मिलों में पेराई बंद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चालू पेराई सीजन में उत्तर प्रदेश में अभी तक 74.39 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है तथा चालू पेराई सीजन में राज्य में गन्ने से औसतन 9.19 फीसदी की रिकवरी हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: